1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'शादी के बाद और अच्छा खेलेंगे धोनी'

१० जुलाई २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन में गृहलक्ष्मी आने के कारण उनके खेल में और निखार आ जाएगा. ऐसा मानना है भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का.

https://p.dw.com/p/OFeK
तस्वीर: AP

1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रहे किरमानी को धोनी के खेल में और बेहतरी की उम्मीद है. वे कहते हैं, "मेरे जीवन में आई महिला भी मेरे लिए बहुत किस्मत लेकर आई थी. शादी करने के बाद ही मैंने अपने करियर की पहली सेंचुरी मारी थी."

किरमानी का मानना है कि धोनी की और अच्छी किस्मत भी उनकी नई पत्नी से जुड़ी हुई है. "टीम इंडिया के लिए धोनी हमेशा ही लकी रहे हैं. अब वे अपने बैचलर दिनों की तुलना में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पत्नी हमेशा अपने साथ सौभाग्य लेकर आती है."
माही के नाम से जाने जाने वाले धोनी ने उत्तराखंड में चार जुलाई को अपनी दोस्त साक्षी से चट मंगनी पट ब्याह स्टाइल में शादी की है.
किरमानी ने न केवल धोनी के बारे में अपना मत दिया लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप के बारे में भी. पॉल बाबा की तरह किरमानी का फेवरेट भी स्पेन ही है. हालांकि उन्होंने कहा, "मुझे लग रहा था ब्राज़ील और जर्मनी वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेंगे. इस बार वर्ल्ड कप की विजेता नई टीम होगी. मैं चाहता हूं कि स्पेन जीते वे पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं और बहुत अच्छा फुटबॉल खेल रहे हैं."
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन