1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शरद पवार पर मुक़दमा चलेगा

१२ नवम्बर २००८

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और कृषि मंत्री शरद पवार के ख़िलाफ़ अदालत ने आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. उन पर और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर पर जाली दस्तावेज़ देने के आरोप हैं.

https://p.dw.com/p/FtF4
शरद पवार पर मुक़दमातस्वीर: AP

कलकत्ता हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर, पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और बोर्ड के चार और अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और इसकी कार्यवाही शुरू की जाए. इन सभी पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के ख़िलाफ़ जाली हलफ़नामे तैयार करने का आरोप है.

Neugewählter Vorstand der indischen Cricket Kontrollstelle
शशांक मनोहर पर भी मामलातस्वीर: AP

जगमोहन डालमिया ने क़रीब आठ महीने पहले एक मामला दर्ज किया था, जिसमें पवार और दूसरे अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था और उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा दर्ज करने की मांग की गई थी. न्यायमूर्ति नादिरा पथारिया ने इसी मामले की सुनवाई के दौरान आदेश सुनाया है.

अदालत ने अपने आदेश में भारतीय दंड संहिता की धारा 195 के तहत उचित अदालत में मामले की शुरुआत करने की बात कही है. इसके बाद अदालत ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है. बीसीसीआई के जिन और चार अधिकारियों पर मुक़दमे का आदेश दिया गया है, वे हैं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रत्नाकर शेट्टी, पूर्व सचिव निरंजन शाह, सचिव एन. श्रीनिवासन और जूनियर क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चिरायु अमीन.

Logo Indien cricket
बोर्ड के चार अधिकारियों पर भी मामला

क़रीब 30 साल से बीसीसीआई से जुड़े जगमोहन डालमिया ने लंबे वक्त तक भारतीय बोर्ड की बागडोर संभाली है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन साल 2005 में वह शरद पवार से अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए थे. इसके बाद उन्हें बीसीसीआई से सस्पेंड कर दिया गया था और बाद में 2006 में उन्हें बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से भी हटना पड़ा था. उन्हें बीसीसीआई के धन के ग़लत इस्तेमाल के आरोप में एक बार गिरफ़्तार भी होना पड़ा था.