1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शरणार्थियों पर हमला होने पर सख्ती

३१ अगस्त २०१५

चांसलर अंगेला मैर्केल ने उग्र दक्षिणपंथियों को चेतावनी दी है कि शरणार्थियों पर हमले की स्थिति में अधिकारी सख्त कार्रवाई करेंगे. यूरोपीय संसद के प्रमुख मार्टिन शुल्त्स ने ईयू में शरणार्थियों के उचित बंटवारे की वकालत की.

https://p.dw.com/p/1GOXN
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke

चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि ऐसे लोगों के साथ कोई नर्मी नहीं होगी जो मानव मर्यादा पर सवाल उठाते हैं. चांसलर ने आम लोगों से उन लोगों का साथ न देने की अपील की है जो शरणार्थियों के खिलाफ रैलियों का आयोजन करते हैं. चांसलर देश के अंदर शरणार्थी विरोधी भावना को दबाने की कोशिश कर रही हैं तो यूरोपीय स्तर पर शरणार्थी समस्या का हल निकालने के लिए प्रयत्नशील भी हैं.

शरणार्थी समस्या पर यूरोप में उदासीनता की शिकायत करते हुए मार्टिन शुल्त्स ने कहा, "हम इस समय राष्ट्रीय अहम को उसके असली रूप में देख रहे हैं." इस समय यूरोप आने वाले 90 फीसदी शरणार्थियों को 28 सदस्य देशों में से सिर्फ 9 देशों में पनाह मिल रही है. शुल्त्स ने कहा कि शरणार्थी समस्या वैश्विक समस्या है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर नहीं सुलझाया जा सकता है.