1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेबदुनिया को इंडियन डिजिटल मीडिया अवार्ड

(संपादनः ए जमाल)१२ मार्च २०१०

भारत के पहले बहुभाषी पोर्टल और डॉयचे वेले की पार्टनर वेबसाइट वेबदुनिया डॉट कॉम को 2010 के इंडियन डिजिटल मीडिया अवार्ड से नवाज़ा गया. पुरस्कार स्वरूप वेबदुनिया को स्वर्ण पदक दिया गया.

https://p.dw.com/p/MRZ9
वेबदुनिया को अवार्डतस्वीर: Web Dunia

मुंबई के ताजलैंड्‍स एंड में 11 मार्च को हुए समारोह में वेबदुनिया को बेस्ट यूज ऑफ लैंग्वेज इन ऑनलाइन एडवरटाइजिंग की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. विज्ञापन, मीडिया और मार्केटिंग से जुड़ी 19 सदस्यीय जूरी ने भाषाई विज्ञापन में रचनात्मक श्रेष्ठता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए वेबदुनिया को चुना.

पुरस्कार समारोह का आयोजन एक्सचेंज फॉर मीडिया की ओर से किया गया तथा वेबदुनिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) अर्पण चटर्जी और मार्केटिंग टीम ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया.

आईडीएमए ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया. इसके लिए देश भर से लगभग 435 प्रविष्टियां आईं, जिनमें से 200 को पुरस्कार के विचार योग्य पाया गया. इस अवसर पर कुल छह श्रेणी में 23 पुरस्कार दिए गए. महेन्द्र स्वरूप की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मंडल के सदस्यों ने विजेताओं का चयन किया.

चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वेबदुनिया के प्रेसीडेंट और सीओओ पंकज जैन ने कहा कि हम यह पुरस्कार प्राप्त कर सम्मानित अनुभव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल पब्लिसिटी के बदलते परिदृश्य में विज्ञापनदाता नए स्थानीय चैनल्स और माध्यमों का उपयोग कर अपने उत्पादों को लो‍कप्रिय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ऑनलाइन मीडिया के क्षेत्र में वेबदुनिया पिछले एक दशक से भी ज्यादा सक्रिय है और यह भारत का पहला ऐसा पोर्टल है जो नौ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.