1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वेनिस में भारतीय राजाओं के जेवर हुए चोरी

४ जनवरी २०१८

सुरक्षा के तमाम इतंजामों के बावजूद, दो चोरों ने वेनिस की एक प्रदर्शनी से कई लाख यूरो के मशहूर भारतीय आभूषण चुरा लिए.

https://p.dw.com/p/2qKO8
Venedig Juwelendiebstahl Al Thani Sammlung
तस्वीर: picture-alliance/AP/A. Merola

वेनिस के पुलिस कमिश्नर मुताबिक, "ये काम मंजे हुए चोरों का है, जिन्होंने बेहद ही सफाई चोरी को अंजाम दिया है". पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनी के आखिरी दिन चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मुगल काल के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया. सोने, प्लैटिनम और हीरे से बने इन आभूषणों की कीमत लाखों यूरो में आंकी गई है.

पुलिस ने बताया कि वेनिस के डुकेल पैलेस में सिक्युरिटी अलार्म बजा जिसके बाद क्षेत्र को सील किया गया लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे. पुलिस के मुताबिक चोरों ने अलार्म सिस्टम में कुछ ऐसी खुराफात की कि अलार्म देर से बजा. ये प्रदर्शनी वेनिस के मशहूर सेंट मार्क स्क्वेयर स्थित डुकेल पैलेस में चल रही थी.

पुलिस कमिश्नर विटो गैगलियार्डी ने कहा, "इस चोरी को देखकर लगता है कि चोरों का पहले भी हाईप्रोफाइल चोरी करने का अच्छा अनुभव रहा होगा." उन्होंने कहा कि इस घटना को देखकर साफ पता चलता है कि हम बहुत ही कुशल पेशेवरों के साथ मुकाबला कर रहे हैं जो बेहतरीन सुरक्षा तकनीकों में भी सेंध लगाने की हिम्मत रखते हैं.

क्या हुआ चोरी

गैगलियार्डी के मुताबिक चोरों ने कीमती जड़ाऊ पिन और ईयररिंग चुराई हैं. अधिकारियों ने इन आभूषणों का कस्टम मूल्य महज 30 हजार यूरो रखा है लेकिन माना जा रहा है कि इनकी असली कीमत कई लाख यूरो में होगी. प्रदर्शनी में भारतीय राजाओं और मुगल राजाओं के आभूषणों का वह कलेक्शन पेश किया था जिसे शेख हामाद बिन अब्दुल्ला अल-थानी ने जुटाया था. अल थानी कतर के शाही परिवार से थे.

 

एए/एके (रॉयटर्स)