1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीरेंद्र सहवाग ने की रिकॉर्ड की बराबरी

२ अक्टूबर २०१०

मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को 428 पर रोकने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वीरेंद्र सहवाग का खेल टी20 मैच जैसा लगा. उन्होंने अपने अर्धशतक के साथ एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

https://p.dw.com/p/PSqi
तस्वीर: UNI

वीरेंद्र सहवाग 54 गेंदों पर 59 रन बनाए. लेकिन उनका अर्धशतक तो 38 गेंदों पर ही पूरा हो गया था. इसमें 9 चौके शामिल थे. और इस अर्धशतक के पूरा होते ही सहवाग ने एक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. यह रिकॉर्ड है लगातार अर्धशतक बनाने का. वह लगातार 11 टेस्ट मैचों में अर्धशतक बना चुके हैं.

इससे पहले यह कारनामा वेस्ट इंडीज के विव रिचर्ड्स और भारत के गौतम गंभीर भी कर चुके हैं. अब उन्हें इस रिकॉर्ड की चोटी पर पहुंचने के लिए अगले टेस्ट में भी एक अर्धशतक की जरूरत है.

मोहाली में जब भारतीय पारी शुरू हुई तो पिच गेंदबाजों को मदद कर रही थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 12 ओवर के बाद ही अपने स्पिन गेंदबाजों को उतार दिया. लेकिन सहवाग ने नाथन हॉरिट्ज का स्वागत दो लगातार चौकों के साथ किया. हालांकि बाद में सहवाग एक शॉट लगाने के चक्कर में ही मिशेल जॉनसन का शिकार बने. जॉनसन की एक गेंद पर क्लार्क ने सहवाग को लपक लिया.

उधर ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर टिम पेन मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी से चूक गए. उन्होंने शानदार 92 रन बनाए. अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे पेन ने 12 चौकों की मदद से बढ़िया पारी खेली. यह पेन का ही कमाल था कि आखिरी चार विकेटों के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 153 रन जोड़े.

पेन जहीर खान का शिकार बने. जहीर ने भारत की तरफ से सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की. उन्होंने पांच खिलाड़ियों को आउट किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी