1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार्बर में भटका गहरे समुद्र का ऑक्टोपस

महेश झा३१ दिसम्बर २०१५

दुनिया में बहुत सारे जीव जंतु हैं जिनके बारे में हमें नहीं मालूम. या फिर ऐसे भी हैं, जिनका कभी कभी दीदार होता है, या फिर कभी नहीं होता. वीडियो तकनीक ने कुछ जीवों के बारे में जानना और उन्हें देखना आसान बना दिया है.

https://p.dw.com/p/1HWTr
Riesenkalmar Japan Film
तस्वीर: Reuters

जायंट स्क्विड गहरे समुद्र में पाया जाने वाला समुद्री ऑक्टोपस है. इंसान के लिए उन्हें देखना लगभग असंभव सा है. इसलिए जापान के तोयामा के मछुआरे खासकर आश्चर्य में डूब गए जब उन्होंने इस विशालकाय जीव को अपनी नावों के नीचे तैरता पाया. कई गोताखोरों ने पानी में घुसकर उसके करीब जाने की हिम्मत जुटाई. गोताखोरी के ट्रेनर आकीनोबी कीमुरा ने कहा, "मेरी उत्सुकता डर से ज्यादा बड़ी थी." कीमुरा ने उसे खुले समुद्र तक पहुंचाया जहां से वह गहरे समुद्र में समा गया. लेकिन उससे पहले उसकी तस्वीरें भी ली गईं.

जायंट स्क्विड की दस बाहें होती हैं जो मुंह के पास केंद्रित होती हैं. इसी की वजह से उन्हें दस बाहों वाला ऑक्टोपस भी कहा जाता है. उनमें से दो मूंछों की तरह होती हैं और हिलने डुलने की स्थिति में बहुत ही आकर्षक दिख सकती है. आम तौर पर गहरे समुद्र के ये जीव रोशनी से बचते हैं लेकिन अभी हाल में यह विशालकाय जीव भटककर जापान की गोद में पहुंच गया. एक गोताखोर ने इस बिरले पल को कैमरे में समेट लिया.

जायंट स्क्विड आर्किटॉयथीडे परिवार का है. समुद्र की व्यापकता के कारण यह अपने नाम के ही अनुरूप विशाल आकार का हो सकता है. हाल के अनुमानों के अनुसार जायंट स्क्विड का आकार 13 मीटर तक हो सकता है. मादा स्क्विड नर स्क्विड से तीन मीटर तक बड़ी होती है. हालांकि 20 मीटर के स्क्विड को देखे जाने के दावे किए गए हैं लेकिन इसका कभी सबूत नहीं दिया गया है. 2004 में जापानी रिसर्चरों ने एक जिंदा जायंट स्क्विड की उसके स्वाभाविक बसेरे में पहली बार तस्वीरें ली थीं. जुलाई 2015 में स्क्विड के प्राकृतिक बसेरे चीची जीमा में एक वयस्क जायंच स्क्विड का वीडियो लिया गया.