1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: हाथी का बच्चा और 14 शेर

१९ जनवरी २०१६

यह वीडियो मां से बिछुड़ने पर आने वाले खतरे की मिसाल है तो खतरे से निबटने के धैर्य, साहस और प्रयास की भी. देखें कैसे एक हाथी के बच्चे ने छुड़ाया शेरों से पीछा.

https://p.dw.com/p/1Hfon
Kenia Elefanten, Mutter und Kind
तस्वीर: picture alliance/chromorange/J. Feuerer

एक साल का हाथी का बच्चा अपनी मां और हाथियों के झुंड से बिछड़ कर शेरों के बीच फंस गया. दुश्मन बहुत सारे हों और आप अकेले तो क्या करेंगे? यह वीडियो खतरों का पहली बार सामना होने और उससे निबटने की स्वतंत्र कोशिश भी दिखाती है. यह वीडियो जाम्बिया के नॉर्मन कार सफारी कैंप की है. झुंड से बिछड़े हाथी के बच्चे को 14 शेरों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. यहां देखिए कि हाथी के बच्चे ने किस तरह धीरज दिखाया. वीडियो कुछ महीने पुरानी है, और इसे अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

शेर तादाद में बहुत ज्यादा थे, कुछ तो उसकी पीठ पर भी चढ़ गए थे. लेकिन वे हाथी के बच्चे को नीचे गिराने में कामयाब नहीं हो पाए. पहले तो वह शेरों से बचता रहा है, फिर पानी में चला गया और अंत में उसने जवाबी हमले का तैश भी दिखाया. आखिरकार वह बच गया. पूरी घटना को जंगल में सफारी कर रहे एक ग्रुप ने कैमरे में कैद कर लिया. नॉर्मन कार सफारी ने अपनी वेबसाइट पर और नाटकीय तस्वीरें भी डाली हैं. एक में तो तीन शेरनियों ने एक हाथी को नीचे गिरा ही दिया था, लेकिन वह पास ही में पानी में जाकर जान बचाने में कामयाब रहा.

एमजे/आरआर