1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: स्कूल में व्हेल?

आरपी/एमजे१८ फ़रवरी २०१६

"7डी होलोग्राम" तकनीक से बनाई गई एक आभासी व्हेल किसी स्कूल के कोर्ट में दिख रही है. क्या है सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जा रहे इस वीडियो की असलियत. जानिए यहां...

https://p.dw.com/p/1HxRm
तस्वीर: Reuters/M. Blake

यूट्यूब, लिंक्डइन, ट्विटर और कई और सोशल मीडिया साइटों पर इस 7डी व्हेल के चर्चे हैं. इसमें किसी स्कूल के बच्चों से भरे इनडोर कोर्ट में अचानक पानी से व्हेल को निकलते दिखाया गया है. सवाल ये उठता है कि क्या ये वीडियो असली है और क्या सचमुच ऐसी तकनीक बन चुकी है. इसका जबाव जानने से पहले देखिए ये वीडियो-

इस वीडियो को बनाने वाली कंपनी 'मैजिक लीप' बताई जा रही है. इनका इरादा अपनी मैजिक लीप तकनीक की संभावनाओं को प्रदर्शित करना है. मैजिक लीप तकनीक के बारे में कुछ लेखों में इसे एक पहनी जाने वाली डिवाइस एबोवित्स बताया कहा गया है, जो "मिक्स्ड रियलिटी" में काम करती है. यानि नकली और आभासी चीजों को एक परत के रूप में असली चीजों के ऊपर प्रोजेक्ट करने की तकनीक. जिसे महसूस करने के लिए यूजर को अपनी आंखों पर गूगल ग्लास जैसा कुछ पहनना होगा.

इस वीडियो में बच्चों की आंखों या सिर पर ऐसी कोई मशीन नहीं लगी दिख रही है, जिससे वे अपने सामने 7डी होलोग्राम देख सकते. इसके अलावा व्हेल का दृश्य भी 3डी यानि तीन आयामों वाला ही है. इसलिए इसके वाकई 7डी होलोग्राम तकनीक होने की संभावना फिलहाल बहुत कम है. तब तक कल्पनाशीलता का आनंद उठाइए. भविष्य में सच भी हो सकता है.