1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: सामने आई रहस्यमयी बीमारी

३ फ़रवरी २०१६

10 साल पहले अब्दुल बाजनदार के हाथ और पैरों से पेड़ जैसी लताएं निकलने लगीं. शुरू में अब्दुल ने खुद ही इन्हें काटने की कोशिश की, लेकिन बहुत दर्द हुआ. इसके बाद उन्होंने इन्हें काटने का फैसला टाल दिया.

https://p.dw.com/p/1Ho63
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S.Ramany

धीरे धीरे लताओं जैसे ढांचे बढ़ते और वो लकड़ी में बदलने लगीं. अब तो हाथ पैर पेड़ की जड़ जैसे ढांचे में बदल चुके हैं. अब्दुल कहते हैं, "शुरू में मुझे लगा कि इनसे कोई नुकसान नहीं है, लेकिन धीरे धीरे में काम करने में असमर्थ हो गया. अब मेरे दोनों हाथों में दर्जनों दो तीन इंच की जड़ें हैं. कुछ छोटी जड़ें मेरे पैर में भी हैं."

अब्दुल के परिवार ने भारत के डॉक्टरों से भी संपर्क किया, लेकिन इलाज महंगा होने के कारण वो आगे नहीं बढ़ सके. इस बीमारी का कारण अभी वैज्ञानिकों की समझ के परे हैं.

अब ढाका मेडिकल कॉलेज की एक टीम अब्दुल का ऑपरेशन करेगी. तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाए बिना इन जड़ों का काटना होगा. फिलहाल अब्दुल के मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के निदेशक सामंत लाल सेन के मुताबिक, "इसे आम तौर पर ट्री मैन बीमारी कहा जाता है. अब तक दुनिया भर में इसके तीन ही मामले सामने आए हैं. यह पहला मौका है जब बांग्लादेश में ये बीमारी सामने आई है."

2008 में एक इंडोनेशियाई व्यक्ति का भी ऐसी बीमारी के बाद ऑपरेशन किया गया. लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)