1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: सच की गुड़िया से मुलाकात

आरजे/एमजे२५ मार्च २०१६

गुड्डे गुड़िया बच्चों की जिंदगी में एक पूरी शख्सियत की तरह शामिल होते हैं. चाहे वो बोल ना सकें लेकिन बच्चे उनसे बातें भी करते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर ये ​गुड्डे गुड़िया अचानक से जी उठें और बातें करने लगें तो क्या हो?

https://p.dw.com/p/1IIkS
Barbie und Ken
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Kalaene

आपने भी गुड्डे गुड़िया के खेल जरूर खेले होंगे. इनमें खूबसूरत बार्बी डॉल और केन के किरदार बेहद मशहूर रहे हैं. इन्हीं किरदारों से प्रेरित होकर दुनिया भर में कुछ लोगों ने सच में ​गुड्डा-गुड़िया बनने की ठानी है. इस वीडियो में जस्टिन जेडलिका हैं. ठीक गुड्डे गुड़िया जैसी आंखें, शरीर और अदाएं. जस्टिन खुद को लिविंग डॉल या​नि जीता जागता गुड्डा कहते हैं. उन्होंने अपने लुक को हूबहू केन की तरह बनाने के लिए 190 से अधिक ऑपरेशन कराए हैं और इस सब में अब तक वे तकरीबन डेढ़ लाख यूरो यानि एक करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर चुके हैं.

जस्टिन ने केन जैसा दिखने के लिए सबसे पहले छाती की सर्जरी करवाई, फिर बाइसेप्स और ​फिर ट्राइसेप्स की. उन्होंने अपने आइ्ब्रो यानि भौं को भी सर्जरी के जरिए केन की तरह कुछ ऊपर करवाया और नाक को भी केन की तरह बनाने के लिए सर्जरी करवाई है. कुछ समय पहले उन्होंने कृत्रिम पंखों के लिए भी ऑपरेशन करवाया है. जस्टिन अभी यहीं ठहरने वाले नहीं हैं उनका कहना है कि वे खुद को सौ प्रतिशत लिविंग डॉल बनाकर ही रहेंगे.

इस वीडियो में जस्टिन ने अपने सफर के बारे में भी बताया है कि उन्हें इस तरह का विचार तब आया जब वे 12 या 13 साल के थे. ऐसा करने वाले जस्टिन अकेले नहीं हैं, बल्कि दूसरे भी कुछ लोगों ने इसी तरह मेकअप और सर्जरी के जरिए खुद को लिविंग डॉल्स में बदला है. यूक्रेन की वेलेरिया लुक्यानोवा ने भी इसी तरह हूबहू बार्बी डॉल की तरह सजना संवराना शुरू किया है. लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने जस्टिन की तरह 190 नहीं बल्कि केवल एक ही सर्जरी करवाई है.
इन दोनों के अलावा ब्राजील के केल्सो बोर्गेस पेरेरा ने भी सर्जरी के जरिए हूबहू केन का रूप ले लिया था. जल्द ही वे सेलिब्रिटी बन गए और खूब शोहरत भी कमाई. लेकिन ढेर सारी सर्जरी के चलते उन्हें केंसर ने घेर लिया और पिछले साल महज 20 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.