1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: वर्दी में डांस ने कराया निलंबित

समरा फातिमा१२ फ़रवरी २०१६

तमिलनाडु के शहर सलेम के डिपटी जेलर को वर्दी में नाचना महंगा पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुआ निलंबन.

https://p.dw.com/p/1HuJX
तस्वीर: Tauseef Mustafa/AFP/Getty Images

वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी 58 वर्षीय शंकरन हैं जो वर्दी में डांस कर रहे हैं. उनके साथ कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी हैं. यह वीडियो मेबाइल पर बनाया गया और तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अधेड़ उम्र के शंकरन ढोल की थाप पर आनंद लेकर कमरे में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के सामने नाच रहे हैं. इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वॉट्सऐप पर शेयर कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब वह चेन्नई में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने आए थे. परेड से लौट कर जब वह कमरे में दाखिल हुए तो कुछ इस अंदाज में.

द डेली में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल होते ही सलेम सेंट्रल जेल के सुप्रिंटेंडेट ने मामले की जांच करवाई. रिपोर्ट के मुताबिक शंकरन पर एक कैदी को उनके बाल काटने और दूसरे कैदी को मसाज करने पर मजबूर करने का भी आरोप था. इस बीच शंकरन का कोयंबटूर स्थानांतरण हो गया था. लेकिन नए सुप्रिंटेंडेट एम सेंथिल कुमार ने 9 फरवरी को उन्हें निलंबित कर दिया.