1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बाघ के हमले में चीनी महिला की मौत

२६ जुलाई २०१६

बाघ के हमले में चीन में एक महिला की मौत हो गई. एक बुरी तरह जख्मी है. हादसा, बेवकूफी के चलते हुआ.

https://p.dw.com/p/1JW7d
तस्वीर: Youtube/BREAKING NEWS

दो महिलाएं एक गाड़ी में सवार होकर बीजिंग के वाइल्ड लाइफ पार्क में गई. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद एक महिला गा़ड़ी से उतर गई. दूसरी ने उसे बुलाने की कोशिश करते हुए दूसरी तरफ का दरवाजा खोला, लेकिन दोनों के बीच हल्की फुल्की नोंक झोंक होती रही.

इतने में वहां साइबेरियन टाइगर आया. पलक झपकते ही उसने महिला पर हमला किया और उसे खींच ले गया. दूसरी महिला ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन बाघ ने उस पर भी हमला किया. इस दौरान नेशनल पार्क के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच भी गए, लेकिन बाघ के सामने उनकी एक न चली. बाघ के चंगुल में आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

बीजिंग के बडालिंग वाइल्डलाइफ वर्ड में सैलानी अपनी कार भीतर ले जा सकते हैं. पार्क में साबेरियन टाइगर समेत कई जंगली जानवर है. एंट्री लेते समय ही लोगों को बता दिया जाता है कि पार्क में गाड़ी से उतरना मना है, इसके बावजूद एक महिला गाड़ी से उतर गई.