1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बच्चे पर झपटा चील

२२ अप्रैल २०१६

कनाडा में एक परिवार धूप का आनंद लेने पार्क पहुंचा. छोटे बच्चे को घास पर बैठा दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो सबकी आंखें खोलने वाला था.

https://p.dw.com/p/1Iavm
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Ellis

आकाश में एक विशाल चील उड़ रहा था. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कॉन्डोर कहे जाने वाला चील गोता लगाते हुए बच्चे पर झपटा. परिंदे ने बच्चे को अपने पंजों में जकड़ लिया और उसे हवा में ऊपर उठाने की कोशिश की. इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और बच्चा पंजे से छूटकर जमीन पर गिर पड़ा.

कॉन्डोर बेहद बड़े और ताकतवर चील होते हैं. इनके पंखों का विस्तार 3.5 मीटर तक हो सकता है. बेहद ताकतवर यह चील अपने से बड़े जानवरों का शिकार करने के लिए मशहूर है. पहाड़ी ढलानों में यह बड़ी बकरियों पर भी हमला करता है. यह उन्हें कई सौ मीटर दूर तक हवा में अपने साथ उड़ा ले जाता है.

कॉन्डोर प्रजाति के चील ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और अफ्रीका में पाए जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में यह कंगारू और लोमड़ी जैसे बड़े जानवरों का शिकार करते हैं. दक्षिण अमेरिका में बकरी, खरगोश और लोमड़ी इनका आहार बनते हैं. वहीं उत्तरी अमेरिका और रूस में यह लोमड़ी, घुरड़ और हिरणों पर झपटते हैं.