1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: दो मिनट में टायर चेंज

५ अगस्त २०१६

टायर पंचर हो जाए तो उसे बदलने में आधा घंटा तो आराम से लग ही जाता है. ट्रक के टायर में तो और रेड़ लगती है. लेकिन अगर कोई टायर दो मिनट से भी पहले बदल दे तो?

https://p.dw.com/p/1JcJ1
Deutschland Der Bau des schwersten Fahrrads der Welt
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Rehder

ये वाकई हैरान करने वाला है. दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दो मिनट के भीतर ट्रक का पंचर टायर बदल देते हैं. तीन मिनट के भीतर ड्राइवर चाहे तो आगे के सफर पर निकल सकता है. यकीन न आए तो इस वीडियो में देखें.

आपको हैरानी जरूरी हुई होगी लेकिन ऐसा खुद ट्राई न करें, कार में तो बिल्कुल भी नहीं. इस तरह टायर बदलने के लिए हुनर और बहुत ही चौड़े व भरोसेमंद जैक की जरूरत पड़ेगी. अगर टायर को उतारने या चढ़ाने में जैक फिसल गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे.

आम तौर कुछ देशों इसी ढंग से पंचर टायर बदला जाता है. लेकिन ट्यूब वाले टायर को इस ढंग से बदलना मुश्किल है. अगर ट्यूब वाले टायर को इस ढंग से बदलने की कोशिश की तो उसका वॉल्व खराब हो सकता है. रिम में टायर चढ़ाने के बाद ट्यूब डालना भी आसान नहीं होगा. भारत के ज्यादातर इलाकों में अब भी ट्यूब वाले टायर ही ज्यादा भरोसेमंद माने जाते हैं. उनका पंचर बनवाना आसान होता है और हर कोई पंचर लगा भी देता है. ट्यूबलेस टायर का पंचर बनाने के लिए अनुभव चाहिए. कई बार ट्यूबलेस टायर पंचर बनवाने के बाद भी धीरे धीरे हवा लीक कर एक महीने के भीतर खाली हो जाता है.

(देखिये: स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर दुनिया के कई देशों में भारी जुर्माना और सजा के प्रावधान है. ट्रैफिक को ठीक रखने के लिए कई जगहों पर ढेर सारे कैमरे लगाए जाते हैं. एक नजर अलग अलग देशों के चालान पर.)