1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

वीडियो: जेंटलमैन जेबकतरा

२ जून २०१७

अपोलो रॉबिन्स को दुनिया का सबसे शातिर जेबकतरा कहा जा सकता है. लेकिन वो चोरी चकारी करने के बजाए इस हुनर का इस्तेमाल सुरक्षा और स्टेज शो के लिए करते हैं.

https://p.dw.com/p/2e34C
Taschendieb Symbolbild
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अपोलो रॉबिन्स हैंड आर्टिस्ट हैं, सिक्योरिटी कंसल्टेंट हैं, इसके अलावा वह खुद को जेंटलमैन चोर कहते हैं. उनका जिक्र करते हुए फोर्ब्स पत्रिका कहती है कि वह जागरूकता को भ्रमित कर देने वाले कलाकार हैं.

करीब पांच मिनट के इस वीडियो से पता चल जाता है कि वह कितनी सफाई से अपना काम कर जाते हैं. इस दौरान रॉबिंस खुद भी बताते हैं कि वो ऐसा कैसे करते हैं.

 

अमेरिका के लॉस वेगस शहर में रहने वाले रॉबिन्स इस हुनर को अपना पेशा बना चुके हैं. वह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद करते हैं. वह सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं भी देते हैं. रॉबिन्स ने एक बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर पर हाथ साफ कर दिया. भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच उन्होंने राष्ट्रपति की कुछ चीजें चुरा लीं और काफिले की गाड़ियों की चाभी भी साफ कर दी. इसके बाद वह सुर्खियों में आ गये. बाद में उनसे पुलिस ने संपर्क किया और रॉबिन्स से मदद मांगी.

(जेल से भागने वालों के हैरतअंगेज कारनामे)

ओएसजे/आरपी