1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: जाको राखे साइयां...

२० मई २०१६

बिजली जैसी रफ्तार क्या होती है, जान पर बन आए तो आप खुद भी इसे दिखा देंगे. देखिये जंगल में इसके जबरदस्त नमूने.

https://p.dw.com/p/1IrIx
तस्वीर: picture-alliance/WILDLIFE

यूट्यूब पर डाले गए इस वीडियो में एक जगह के दो सीन दिखाए गए हैं. एशिया और अफ्रीका के गर्म इलाकों में गर्मियां जंगली जानवरों के लिए भी बहुत जानलेवा होती हैं. प्यास बुझाने के लिए उन्हें तालाब, झील या नदी तक आना पड़ता है. और वहां उनका सामना कभी शेरों, बाघों या तेंदुओं से होता है तो कभी अदृश्य हत्यारों से.

मगरमच्छ सबसे ज्यादा घातक शिकारी होते हैं. मटमेले पानी में वो इतनी आसानी से छुपे रहते हैं कि प्यासे जानवरों को उनकी भनक तक नहीं लगती. लेकिन वन्य जीवों का सहज स्वभाव उन्हें बता देता है कि खतरा कहां कहां हो सकता है. लिहाजा वे भी हर वक्त बेहद सावधान रहते हैं. इस वीडियो में एक जंगली सुअर और एक हिरण सावधानी और फुर्ती की मिसाल दे रहे हैं.

एक ही जगह पर पानी पीने पहले आम तौर पर सुस्त माना जाने वाला सुअर आता है और मगरमच्छ के हमले से बाल बाल बचता है. फिर एक हिरण आता है. उसका बचना तो वाकई हैरान करने वाला है. मगरमच्छ बिजली की रफ्तार से उस पर झपटता है और हिरण भी उससे भी तेज गति से पीछे की ओर कुलांचा भरता है. हिरण की सावधानी और तेज रफ्तार जंगल में उसकी जिंदगी आगे बढ़ा देती है. लेकिन आगे भी यह जीवन हर वक्त चौंकन्ना रहने से ही बचेगा.