1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: आ गया असली आयरन मैन

२८ अप्रैल २०१७

असली आयरमैन आ गया है. ब्रिटिश आविष्कारक रिचर्ड ब्राउनिंग ने इंसान को हवा में उड़ाने वाला शूट बना दिया है.

https://p.dw.com/p/2c4Te
Vancouver TED  Konferenz Richard Browning  Fluganzug
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Chapman

हाथों और पीठ पर थर्स्टर इंजन लगाकर रिचर्ड ब्राउनिंग ने आयरमैन जैसी उड़ान असल में भरी. इस दौरान उन्होंने हवा में एक चक्कर काटा और थोड़ी दूरी भी तय की. इस सफल प्रयोग के बाद उन्हें प्रतिष्ठित TED कॉन्फ्रेंस में भी बुलाया गया.

ब्राउनिंग को यह विचार आयरमैन फिल्म देखने के बाद आया. इसके बाद उन्होंने कई नाकामियां देखीं. कई बार टेस्ट फ्लाइट के दौरान वह उड़ते उड़ते नीचे भी गिरे. प्रयोगों के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि हाथ और पीठ को बेहद मजबूत भी करना होगा. उड़ान के दौरान इन्हीं अंगों पर थर्स्टर इंजन बंधे होते हैं. हवा में संतुलन साधने के लिए भारी इंजनों वाले हाथों को हिलाना डुलाना आसान नहीं था.

कॉन्फ्रेंस में ब्राउनिंग ने कहा, "पूरा सफर परीक्षण करने और नाकाम होने से भरा था और सीख इसी से मिली." कई नाकामियों के बाद उन्होंने पहली बार छह सेकेंड की सफल उड़ान भरी. इसके बाद तो उड़ान का समय लंबा होता गया. इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम ब्राउनिंग की स्टार्ट अप कंपनी ग्रैविटी कर रही है. इसमें ब्रिटिश सेना के साथ ही दूसरे निवेशक भी दिलचस्पी ले रहे हैं.

(मनुष्य महाबली कैसे बना?)

ओएसजे/आरपी