1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: अमीर और गरीब का फर्क

ईशा भाटिया१५ दिसम्बर २०१५

यह वीडियो वैसे तो दो साल पुराना है लेकिन हाल के दिनों में यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. खुद ही देखिए, क्यों.

https://p.dw.com/p/1HNB3
Screenshot YouTube Video life of poor and rich
तस्वीर: YouTube

दो मिनट के इस वीडियो को गैर सरकारी संस्था फूड फॉर द हंगरी इंटरनेशनल ने बनाया है. वीडियो का उद्देश्य कंबोडिया में पानी की समस्या को उजागर करना है. एक ही साथ यहां दो बच्चों की दिनचर्या देखने को मिलती है. स्क्रीन के एक तरफ अमीर बच्चे की फिल्म है, तो दूसरी ओर गरीब बच्ची की. दोनों ही सुबह उठ कर स्कूल के लिए तैयार होते है, बस्ता टांग कर, पानी की बोतल हाथ में लिए घर से निकलते हैं.

लेकिन दोनों के जीवन का फर्क सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर दुनिया में अमीरों और गरीबों में यह फर्क क्यों है. वीडियो भले ही कंबोडिया को ध्यान में रख कर बनाई गई हो, लेकिन इसे एशिया के अधिकतर देशों के साथ जोड़ कर देखा जा सकता है. भारत के लिए भी ये दृश्य नए नहीं हैं. आंकड़े बताते हैं कि कंबोडिया की आधी आबादी के पास पीने का साफ पानी नहीं है और एक चौथाई लोगों के पास टॉयलेट सुविधा भी नहीं है. भारत के भी हालात कुछ बेहतर नहीं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत की विडंबना यह है कि वहां टॉयलेट कम और मोबाइल फोन ज्यादा हैं.