1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: अपना ही घर फूंक डाला

२४ फ़रवरी २०१६

इंटरनेट पर एक भावुक वीडियो जारी कर हरियाणा की भारतीय नेशनल शतरंज चैंपियन अनुराधा बेनीवाल ने सवाल किया है कि जाटों ने आखिर अपना घर क्यों फूंक डाला.

https://p.dw.com/p/1I0vL
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA Press/S. Islam

हरियाणा से आने वाली अनुराधा ने इस वीडियो में जाट समुदाय को रूंधी आवाज में संदेश देते हुए पूछा है कि समुदाय स्कूलों को जलाकर अपना ही नुकसान क्यों कर रहा है. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. उन्होंने कहा कि उनके पहले कोच ठाकुर और दूसरे कोच पंडित थे. लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी नहीं पूछा कि अनुराधा जाट है, कुम्हार है, धनक है या बनिया. उन्होंने यही माना कि यह हमारी अपनी बेटी है जिसे शतरंज पसंद है और हम उसे सिखाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जाट आंदोलन के चलते समुदाय ने खुद अपना ही नुकसान किया है, किसी और का नहीं.

हरियाणा में आरक्षण की मांग से जुड़े इस आंदोलन में भारी हिंसा हुई. इस दौरान अब तक कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 300 लोग घायल हुए हैं. हिंसक घटनाओं में हरियाणा में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. बसों, स्कूलों और सरकारी इमारतों को आग लगा दी गई. दुकानों को लूटा गया. हालात पर काबू पाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी.

रविवार को इस मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जाट समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों से बातचीत कर आश्वासन दिया और वादा किया कि जाटों की मांगे हरियाणा विधानसभा के अगले सत्र में मान ली जाएंगी. हालांकि जाट नेताओं ने कहा कि वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

एसएफ/आईबी