1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान में मिसाइल हमले से बचने का अभ्यास

२२ जनवरी २०१८

टोकियो में रहने वाले सैकड़ों लोग छुप गए. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यह पहली बार है जब हमले की स्थिति में बचने का अभ्यास किया गया. उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ते तनाव के कारण जापान अपनी तैयारियां बढ़ा रहा है.

https://p.dw.com/p/2rH2Y
Japan Tokio Übung Raketenangriff
तस्वीर: picture-alliance/Kyodo/MAXPPP

सोमवार को टोकियो के एक एम्यूजमेंट पार्क में अचानक लाउड स्पीकरों पर तेज आवाज में चेतावनी सुनाई दी, "हमें जानकारी मिली है कि एक मिसाइल दागा गया है. कृपा करके शांति से यहां निकल कर घरों के अंदर या फिर अंडरग्राउंड हो जाएं." पार्क का एक कर्मचारी चीखते हुए इधर उधर भागने लगा, "मिसाइल दागा गया, मिसाइल दागा गया." इस बीच वहां मौजूद 250 स्थानीय लोग और दफ्तरों में काम करने वाले लोग वहां से भाग कर कंक्रीट की इमारतों और पास के एक सबवे स्टेशन में पहुंच गए. इसके कुछ मिनट बाद लाउड स्पीकर पर एक और संदेश प्रसारित हुआ, "मिसाइल गुजर गया. मिसाइल संभवत: कांटो इलाके से होता हुआ प्रशांत महासागर में गया."

Japan Tokio Übung Raketenangriff
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/The Yomiuri Shimbun

आए दिन भूकंप का सामना करने वाले जापान के लोग सुरक्षित जगहों पर भागने के अभ्यस्त हैं. प्राकृतिक आपदाओं, आग और सालाना अभ्यास के मौके पर देश के हर हिस्से में इस तरह की कार्रवाई देखी जा सकती है. स्कूल और दफ्तरों से लेकर बुजुर्गों और बच्चों के केयर होम तक में इस तरह के अभ्यास चलते रहते हैं.

हालांकि उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले की स्थिति में बचने की कार्रवाई का अभ्यास जापान के लिए नया है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 20 साल के शोता मातसुशिमा अभ्यास के वक्त ट्रेन स्टेशन पर थे. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल में इस तरह के अभ्यास से बेहतर कुछ भी नहीं है, लेकिन मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि उत्तर की तरफ से मिसाइल हमला ना हो." वहीं मौजूद एक छात्रा काना ओकाकुनी ने कहा, "मेरे ख्याल में सावधान रहना अच्छा है, जैसे कि हम भूकंप के लिए अभ्यास करते हैं."

जापान में यह अभ्यास ऐसे वक्त में हो रहा है जब उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर इलाके में तनाव है. हालांकि उत्तर कोरिया के अपने एथलीटों को दक्षिण कोरिया में होने वाले विंटर ओलंपिक के लिए भेजने के फैसले ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उत्तर कोरिया जापान को इलाके में अमेरिका का सहयोगी मानता है और अपनी जुबानी हमले में, "देश को डुबोने या फिर राख में तब्दील करने की" धमकी देता है.

Japan Tokio Übung Raketenangriff
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/The Yomiuri Shimbun

पिछले साल उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दो मिसाइल दागे, कई और मिसाइल उसके आस पास के समुद्र में गिरे. इन सब घटनाओं से जापान में थोड़ी बेचैनी और गुस्सा है.

उत्तर कोरिया जब भी जापान के ऊपर से मिसाइल दागता है, जापान के चेतावनी तंत्र से नागरिकों को मोबाइल फोन और सड़कों पर लगे लाउड स्पीकर के जरिए संदेश प्रसारित किया जाता है. हालांकि बहुत से लोग यह भी कहते हैं कि इस तरह की चेतावनी का कोई मतलब नहीं क्योंकि निकल भागने के लिए वक्त बहुत कम होता है और ऐसी बहुत कम जगहें हैं जहां परमाणु हमला होने की सूरत में छिपा जा सकता है. इसके अलावा गलत अलार्म बजने की घटनाएं भी होती हैं.

Japan Tokio Übung Raketenangriff
तस्वीर: Reuters/K. Kyung-Hoon

सोमवार के अभ्यास पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया है. 77 साल के इकी कामिओका का कहना है, "मैं इस तरह के अभ्यास में हिस्सा नहीं लेना चाहता, यह एक तरह से जंग को बढा़वा देना है."

एनआर/एमजे (एएफपी)