1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वियतनाम में अब इंजेक्शन से सजा-ए-मौत

२७ जून २०११

वियतनाम में इस हफ्ते पहली बार मौत की सजा के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल हो सकता है. वियतनाम उन देशों में से है जहां गोली मार कर मौत की सजा दी जाती है. सरकार का कहना है कि इंजेक्शन देना मानवीय है.

https://p.dw.com/p/11k11
Krankenversicherung (für Rubrik Studieren in Deutschland)

वियतनाम में पिछले साल ही मौत की सजा के इस नए तरीके को स्वीकृति दी जा चुकी है. अब पहली बार इसका इस्तेमाल होगा. वियतनाम के सार्वजनिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया, "मौत की सजा वाले मामलों में जहरीले इंजेक्शन के इस्तेमाल वाला कानून पहली जुलाई से पूरे देश में लागू होगा." अधिकारी के अनुसार मंत्रालय ने हाल ही में पुलिस को नए कानून के बारे में सूचित करने के लिए एक कांफ्रेंस आयोजित की.

ड्रग्स के अवैध व्यापार को काबू में लाने के लिए वियतनाम में ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर मौत की सजा सुनाई जाती है. इसके अलावा कत्ल के इल्जाम में भी मौत की सजा दी जाती है.

Ein nachgebauter Galgen steht am Freitag (19.02.2010) im Eingangsbereich des Neanderthal Museums in Mettmann. Er gehört zu der Sonderaustellung "Galgen, Rad und Scheiterhaufen", die bis zum 27. Juni 2010 Einblicke in den gruseligen Leistungskatalog der Strafen und seine Orte im 17. Jahrhundert gibt. Foto: Roland Weihrauch dpa/lnw (zu KORR:" Henker, Beil und Galgen - Museum zeigt das Grauen") +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Weihrauch

गोली मार कर

यहां फांसी की सजा नहीं दी जाती. आरोपी को एक दीवार के के पास आंखों पर पट्टी बांध कर खड़ा किया जाता है या कुर्सी पर बिठाया जाता है. सामने खड़े पुलिसकर्मी फिर आरोपी पर गोलियां चलाते हैं ताकि उसकी मौके पर ही मौत हो जाए. इस तरह की सजा दुनिया भर में करीब 70 देशों में दी जाती है, लेकिन अधिकतर इसका इस्तेमाल फौज में किया जाता है.

वियतनाम में मौत की सजा पाने वाले लोगों की सूची सार्वजनिक नहीं की जाती. रिपोर्टों के मुताबिक इस साल ही कम से कम 23 लोगों को मौत की सुजा सुनाई गई जिसमें से 19 को गोली मार कर सजा दी जा चुकी है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी ने कहा है कि सजा का माध्यम बदल देने से यह सजा "मानवीय" नहीं बन सकती. एमनेस्टी की मांग है कि विएतनाम मौत की सजा को पूरी तरह खारिज कर दे.

एमनेस्टी इंटरनेशनल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार 2010 में सबसे अधिक मौत की सजाएं चीन में दी गई. वियतनाम की ही तरह चीन में भी सरकारी आंकड़े बहुत ही गोपनीय रखे जाते हैं, इसलिए मौत की सजा पाने वालों की सही संख्या तय कर पाना संभव नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें