1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेटमैन की उड़ान ने किया हैरान

१० नवम्बर २०१५

दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर से जब "जेटमैन" ने अपने जेट शक्तियुक्त मशीनी पंख पसार कर उड़ान भरी तो लोग देखते रह गए. आप भी देखिए जेटमैन की ना भूलने वाली उड़ान का नजारा.

https://p.dw.com/p/1H3Q0
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Haider

आकाश में स्वच्छंद उड़ान भरने की अदम्नीय महात्वाकांक्षा को अपने मशीनी परों में भर कर जेटमैन ने दुबई के आकाश में अभूतपूर्व नजारा दिखाया. एमीरेट्स A380 के साथ उड़ते जेटमैन का बहुत खूबी से कोरियोग्राफ किया गया हवाई शो पाम जुमायरा और दुबई की स्काईलाइन पर देखा गया. इस शो में हिस्सा लिया दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान A380 और दो अनुभवी जेटमैन - दुबई के पायलटों यवेस रोसी और विन्स रेफेट ने.

पूर्व स्विस पायलट रोसी को तो जेटमैन के नाम से ही जाना जाता है. रोसी दुनिया के ऐसे पहले इंसान हैं जिसने कार्बन फाइबर से बने जेट पंखों के साथ उड़ान भरी है. रोसी और पैराशूट कलाबाज रेफेट साथ में पाम आइलैंड के ऊपर करीब 4,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़े. 13 अक्टूबर 2015 को इन दो जांबाजों को हेलीकॉप्टर से हवा में ले जाया गया. करीब 1,676 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद उन्होंने हवा में कई कलाबाजियां दिखाईं.

इस प्रदर्शन की तैयारी तीन महीनों तक चली. एयरबस और जेटमैन दुबई ने इस प्रोजेक्ट पर मिलकर काम किया. यह एमीरेट्स ग्रुप के प्रचार कार्यक्रम का हिस्सा है. 4 नवंबर को यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को पहले छह दिनों में ही 1.28 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

ऋतिका राय (एएफपी/यूट्यूब)