1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वापस लौटे जर्मनी के जू से भागे शेर और बाघ

१ जून २०१८

अगर आपके घर के आसपास शेर, बाघ, तेंदुए और भालू के घूमने की खबर मिले तो आप क्या करेंगे? जर्मनी के एक इलाके में लोगों का दिन इसी डर के बीच गुजरा.

https://p.dw.com/p/2ynpF
Löwen aus Rumänischen Zoos in Schutzgebiet nach Süd Afrika gebracht
तस्वीर: AP

जर्मनी के एक जू से कई जानवरों के भागने की खबर थी. इनमें दो शेर, दो बाघ, एक तेंदुआ और एक भालू शामिल थे. पुलिस को शुरु में केवल भालू को ढूंढने में कामयाबी मिली लेकिन उसे गोली मार दी गई. जू प्रशासन के अनुसार अब सभी जानवर अपने पिंजरों में वापस पहुंच चुके हैं. 

लुएनेबाख शहर का यह चिड़ियाघर लक्जमबर्ग और बेल्जियम की सीमा के करीब है. पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों के लोगों को जानवर पकड़े जाने तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी थी. यह जू जर्मनी के राइनलैंड पलैटिनेट राज्य के आइफल इलाके में स्थित है. शुक्रवार सुबह यहां से भारी बारिश और तूफान की खबरें आईं. जू प्रशासन के अनुसार इसी दौरान जानवरों के पिंजरे टूट गए और वे बाहर निकल गए. ऐसा मुमकिन है कि ये जानवर बिजली कड़कने से विचलित हो गए हों. पिछले कुछ दिनों से जर्मनी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं.

आईबी/एके (एएफपी, डीपीए)

खून के प्यासे माने जाने वाले भेड़ियों के बारे में यहां जानिए कुछ दिलचस्प बातें.