1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोएव रहेंगे 2014 तक जर्मन राष्ट्रीय कोच

१५ मार्च २०११

जर्मन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच योआखिम लोएव 2014 तक राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण देते रहेंगे. उन्होंने अपना कांट्रैक्ट और दो साल के लिए बढ़ा लिया है. उनके अलावा उनके सहायकों और टीम मैनेजर ने भी कांट्रैक्ट बढ़ाया.

https://p.dw.com/p/10ZQO
पोडोल्स्की के साथ लोएवतस्वीर: AP

योआखिम लोएव का नया कांट्रैक्ट 31 जुलाई 2014 तक है, जिसका मतलब यह है कि वे 2014 में ब्राजील में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मन राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे. लोएव के साथ साथ टीम मैनेजर ओलिवर बियरहोफ, उप कोच हांजी फ्लिक और गोलकीपर ट्रेनर आंद्रेयास कोएप्के ने भी अपना कांट्रैक्ट बढ़ा लिया है.

लोएव ने 2006 में कोच युर्गेन क्लिंसमन के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. 2006 फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद क्लिंसमन ने इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रीय कोच बनने से पहले वे क्लिंसमन के सहायक थे. उन्होंने 2008 में टीम को यूरो कप के फाइनल में 2010 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया.

Loew bleibt bis 2014 Bundestrainer
तस्वीर: dapd

जर्मन फुटबॉल संघ योआखिम लोएव के कांट्रैक्ट को जल्द से जल्द बढ़ाकर इस अनिश्चितता को समाप्त करना चाहता था कि 51 वर्षीय लोएव 2012 में पोलैंड और यूक्रेन में होने वाले यूरो कप के बाद टीम को प्रशिक्षण देने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.

अगले साल होने वाले यूरो कप में जर्मनी का क्वालिफाई करना सुनिश्चित सा है. चार मैचों के बाद व ग्रुप ए की तालिका में पहले स्थान पर है. उसका अगला क्वालिफाइंग मैच कजाखस्तान के खिलाफ 26 मार्च को काइजर्सलाउटेन में होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह