1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लॉर्ड्स: लक्ष्मण, द्रविड़ और सचिन पर दारोमदार

२५ जुलाई २०११

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारत हार की आशंका के अलावा अनफिट खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रहा है. आखिरी दिन जीत के लिए उसे 378 रन बनाने हैं जबकि इंग्लैंड जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर है. सचिन को बुखार और गंभीर चोटिल.

https://p.dw.com/p/122j3
तस्वीर: AP

इंग्लैंड ने भारत के सामने बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा है और जीत के लिए उसे 458 रन बनाने हैं. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. कई मौकों पर भारत को हार के मुंह से खींच लाने वाले मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ और वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण क्रीज पर हैं. द्रविड़ 34 रन और लक्ष्मण 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं लेकिन पारी और मैच का दारोमदार काफी हद तक उन पर ही निर्भर है.

सचिन तेंदुलकर बुखार की वजह से इंग्लैंड की दूसरी पारी में मैदान में काफी समय तक नहीं आए. सचिन तेंदुलकर भारतीय पारी में सातवें नंबर पर ही बल्लेबाजी कर पाएंगे. वहीं गौतम गंभीर के बाएं हाथ में गेंद लग जाने की वजह से उनका एक्सरे हुआ और भारत को अपनी बल्लेबाजी का क्रम बदलना पड़ा. जिस समय गंभीर को चोट लगी उस समय वह फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे.

Indien Cricket Mahendra Singh Dhoni VVS Laxman
तस्वीर: UNI

इंग्लैंड चौथे दिन संघर्ष करता नजर आ रहा था लेकिन मैट प्रायर ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को संकट से उबारा और भारत के सामने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इंग्लैंड की पारी 62 रन के स्कोर पर पांच विकेट खोकर लड़खड़ा रही थी और ईशांत शर्मा इंग्लैंड के बल्लेबाजी को तहस नहस करने के मूड में थे लेकिन प्रायर और स्टुअर्ड ब्रॉड ने सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की और मैच में इंग्लैंड की मजबूत वापसी कर दी. ब्रॉड ने नाबाद 74 रन बनाए जबकि प्रायर ने 103 रन का योगदान दिया.

ईशांत ने जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, इयान बेल और एओन मोर्गन को पैवेलियन भेजते हुए 59 रन लेकर चार विकेट झटके. लेकिन लंच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ईशांत शर्मा से बॉलिंग नहीं कराने का फैसला लिया जिससे कई खेलप्रेमियों को हैरानी हुई. इसके बाद मैच भारत के हाथ से निकलता नजर आया. वैसे ईशांत शर्मा ने कप्तान धोनी का यह कहते हुए बचाव किया है कि उन्होंने खुद धोनी से आराम देने का आग्रह किया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी