1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेह में सौ अमेरिकी बाढ़ की चपेट में

११ अगस्त २०१०

अमेरिका ने कहा है कि उसके करीब सौ नागरिक लेह में बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं. हालांकि किसी के भी घायल होने की या मारे जाने की खबर अमेरिका ने नहीं दी है.

https://p.dw.com/p/OiAC
बाढ़ में फंसे लोगतस्वीर: AP

अमेरिका ने कहा कि नई दिल्ली के अमेरिकी दूतावास की एक टीम लेह में इन नागरिकों को मदद देने के लिए पहुंच रही है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा, "करीब सौ अमेरिकी भारत में आई बाढ़ में प्रभावित हुए हैं. उनमें से किसी मारे जाने या घायल होने की हमारे पास अभी कोई रिपोर्ट नहीं है. हम भारतीय अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं ताकि बाढ़ वाले इलाके में हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके." क्राउली ने जानकारी दी कि लेह में सबसे ज्यादा अमेरिकी नागरिक बाढ़ के कारण फंसे हैं.

इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने अपने नागरिकों को सलाह दी थी कि वे इस समय लेह की यात्रा नहीं करें. लेह पश्चिमी देशों के पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. शुक्रवार को लेह में आई बाढ़ के कारण 166 लोग मारे गए जिसमें 23 विदेशी नागरिक भी हैं, अब भी 400 के करीब लोग लापता बताए जा रहे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई7आभा एम

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी