1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेडी गागा करेंगी आइसक्रीम पार्लर पर मुकदमा

११ मार्च २०११

लंदन के एक आइसक्रीम पार्लर ने ब्रेस्ट मिल्क से बनी आइसक्रीम का नाम पॉप स्टार लेडी गागा के नाम पर बेबी गागा रखा है. इस पर लेडी गागा ने पार्लर के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/10XoZ
तस्वीर: AP

लेडी गागा की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए लंदन के एक मशहूर आइमक्रीम पार्लर ने ब्रेस्ट मिल्क से बनी अपनी नई आइसक्रीम का नाम बेबी गागा रखा है, लेकिन इसके साथ ही उसे लेडी गागा की तरफ से मुकदमे की धमकी भी मिल गई है.

लंदन के कॉन्वेंट गार्डन में आइसक्रीम पार्लर द आइसक्रीमिस्ट के संस्थापक मैट ओ कॉनर ने कहा कि उन्हें लेडी गागा के वकील की तरफ से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि लेडी गागा आइसक्रीम का नाम अपने नाम पर रखने पर पार्लर के मालिक पर मुकदमा करने की योजना बना रही हैं.

मैट ओ कॉनर ने कहा, "लेडी गागा ने मुझे धमकाया कि वह मुझे दिवालिया कर देगी और मुझे व्यक्तिगत रूप से धमकाते हुए कहा कि मेरी सारी संपत्ति को जब्त करवा देगी."

दूसरी तरफ लेडी गागा के वकील मिशकोन डे रेया ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

मैट ओ कॉनर ने कहा कि आइसक्रीम का नाम बेबी गागा रखने का मकसद लेडी गागा की लोकप्रियता को भुनाना नहीं है. उन्होंने कहा, "आइसक्रीम के इस नाम का किसी से कोई वास्ता नहीं है." उन्होंने कहा कि वह कानूनी रूप से गागा के पत्र का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ एस खान

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी