1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लुईस हैमिल्टन बने हंगेरियन ग्रां प्री चैंपियन

२६ जुलाई २००९

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने हंगेरियन ग्रांड प्री जीतकर इस सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की है. किमी रायकोनेन दूसरे और मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे. पूर्व विश्व चैंपियन हैमिल्टन को जीत दर्ज करने में ख़ास परेशानी नहीं हुई.

https://p.dw.com/p/IxbY
फ़ेरारी पाइलट फ़ेलिपे मासा और लुईस हैमिल्टनतस्वीर: AP

9 महीनों में हैमिल्टन की यह पहली जीत है. इससे पहले फ़ेरारी के चालक फ़ेलिपे मासा फ़ार्मुला 1 के हंगरी में हो रहे रेस के क्वालिफ़ाइंग दौर में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सिर में चोट के बाद उनका ऑपरेशन किया गया है.मासा की टीम फ़ेरारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार बुडापेस्ट के सैनिक अस्पताल में उनका सफल रूप से ऑपरेशन किया गया. रक्षा मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन से पहले उनकी जान को गंभीर ख़तरा था. इस समय हालांकि वे इंटेंसिव केयर युनिट में हैं, उनकी हालत संतोषजनक है.

फ़ार्मुला 1 रेस में दुर्घटनाओं का एक लंबा सिलसिला रहा है. 1994 में इमोला में तीन बार के चैंपियन ब्राज़िल के आयर्टोन सेना की मौत हो गई थी. अभी पिछले ही हफ़्ते रविवार को 1964 में चैंपियन रहे ब्रिटेन के जॉन सर्टीज़ के 18 वर्षीय बेटे हेनरी सर्टीज़ की एक पहिए के छिटकने से सिर में लगी चोट के कारण मौत हो गई थी.

दुर्घटना के बाद ब्राज़िल के ही पाइलट बारिकेलो मासा को देखने गए थे. उन्होंने कहा कि मासा होश में थे. बारिकेलो का कहना था कि इमोला में सेना की मौत एक स्पष्ट संदेश था कि गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए. हंगरी की दुर्घटना फिर एक संदेश है. पिछले वर्ष के चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने भी उनसे सहमति जताते हुए कहा है कि एक हफ़्ते के अंदर दो ऐसी दुर्घटनाओं से स्पष्ट है कि सुरक्षा के सवाल को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इन दुर्घटनाओं से सीख लेनी पड़ेगी.

फ़ार्मुला 1 के प्रधान बैर्नी एक्लस्टोन भी मासा को देखने अस्पताल गए थे. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डाक्टर उनकी हालत से संतुष्ट हैं. कल तक स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट - एजेंसियां/उ भ