1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाहौर में बम धमाका, 48 की मौत

७ दिसम्बर २००९

पाकिस्तानी शहर पेशावर में बम हमलों के कुछ ही देर बाद लाहौर में भी दो बम हमले हुए हैं. 48 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/KwKQ
तस्वीर: AP

सोमवार देर शाम लाहौर के मून मार्केट इलाक़े में दो ज़बरदस्त धमाके हुए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौधरी शफ़ीक़ के मुताबिक पहले एक आत्मघाती हमलावर ने कपड़ों और खिलौनों के बाज़ार में बम विस्फोट किया. बाज़ार में कई महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. इसके कुछ ही देर बाद एक दूसरा धमाका हुआ और दूकानों में आग लग गई.

धमाकों की वजह से कई दुकानों और एक बैंक में भी आग लगने की ख़बर है. आग की वजह से इलाक़े में बिजली चली गई जिससे लोगों को बचाने में परेशानी हुई. अग्नि शमन दल काफी देर तक आग से जूझने में लगा रहा.

घायल लोगों को पास के पांच अस्पतालों में ले जाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक 15 से ज़्यादा लोग बुरी तरह जल गए हैं और उनकी हालत बहुत ही ख़राब है. राहत कर्मियों का कहना है कि घटना स्थल के आसपास घरों और दुकानों से कई शवों को निकला जा रहा है.

मून मार्केट लाहौर के समृद्ध इलाक़े में स्थित है. 13 नवंबर को यहां एक पुलिस स्टेशन के सामने हमला हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे. इससे पहले सोमवार को ही पेशावर में बम धमाके हुए जिसमें 10 लोगों की जानें गईं और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. हमला पेशावर की अदालत के सामने हुआ और मारे गए लोगों में एक वकील और दो पुलिस कर्मी शामिल थे.

पाकिस्तानी सेना इस साल अक्तूबर से दक्षिण वज़ीरिस्तान में आतंकवादियों के ख़िलाफ कार्रवाई कर रही है. सेना का दावा है कि हमले में 600 से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए हैं. पाकिस्तानी सरकार और सेना का कहना है कि कार्रवाई सफल है लेकिन इसके बावजूद आतंकवादियों के हमलों ने देश में दहशत फैला रखी है. सोमवार को ही पाकिस्तानी सेना ने कहा कि स्वात घाटी में चार चरमपंथी कार्रवाई के दौरान मारे गए हैं और 17 को हिरासत में ले लिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस जोशी