1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाहौर बम धमाकों में 45 की मौत

१२ मार्च २०१०

शुक्रवार को पाकिस्तान के लाहौर शहर में दो बम धमाके हुए जिसमें कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक़ दोनों आत्मघाती हमले थे.

https://p.dw.com/p/MQsG
लाहौर पर लगातार हमलेतस्वीर: AP

लाहौर में हुए बम धमाकों में पांच सैनिकों सहित 45 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 100 के क़रीब लोग घायल हैं. लाहौर पुलिस और राहतकर्मियों ने यह जानकारी दी.

शुक्रवार को दोनों बम व्यस्त बाज़ार में कुछ ही सेंकडों के अंतर पर फटे. लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौधरी शफ़ीक़ ने जानकारी दी यह दोनों बम धमाके ख़ुदकुश हमले थे जो कि सेना की गाड़ियों पर किए गए. पाकिस्तानी प्रांत पंजाब के आपात सर्विस महानिदेशक रिज़वान नसीर नेयह जानकारी दी.

Anschlag in Lahore Pakistan Flash-Galerie
तस्वीर: AP

शफ़ीक़ ने बताया कि दो सैनिक गाड़ियों पर ख़ुदकुश हमलावरों ने ये विस्फोट किए. दोनों धमाके 15 सेकंड के अंदर हुए. दोनों हमलावरों के उड़े हुए सिर मिल गए हैं.

चार दिन पहले ही लाहौर में पुलिस के ख़ुफ़िया विभाग के कार्यालय पर हमला हुआ था जिसमें 13 लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान की फ़ौज ने हाल के दिनों में तालिबाने के ख़िलाफ़ हमले तेज़ किए हैं, जिसके बाद तालिबान ने भी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान की सरकार को अमेरिका का समर्थन हासिल है लेकिन अमेरिका उस पर इस बात का भी दबाव देता रहा है कि वह ख़ुद अपने देश में और अफ़गानिस्तान सीमा पर तालिबान चरमपंथियों पर हमला तेज़ करे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल