1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लापता MH 370 को खोजने के लिए नया अभियान

१० जनवरी २०१८

मलेशिया ने एक अमेरिकी कंपनी के साथ चार साल पहले लापता हुए विमान को खोजने की मुहिम फिर शुरू करने का करार किया है. 239 लोगों के साथ विमान हवा में गायब हो गया था.

https://p.dw.com/p/2qcWb
Autonomous Underwater Vehicle  Phoenix
तस्वीर: picture alliance/dpa/LSIS Bradley Darvill

अमेरिका की जिस कंपनी ने विमान को ढूंढ निकालने का करार किया है उसे पैसे तभी मिलेंगे जब वह इसमें कामयाब होगी. खोज का अभियान 90 दिन चलेगा और यह जनवरी के मध्य में शुरू होगा. इसके लिए उच्च क्षमता से लैस जहाज समुद्र की खोजबीन करने वाली कंपनी ओशेन इनफिनिटी ने लीज पर लिए हैं. ये जहाज दक्षिणी हिंद महासागर के एक नए इलाके में खोजबीन शुरू करने वाले हैं.

मलेशिया एयरलाइंस का विमान मार्च 2014 में लापता हो गया था. विमान कुआलालम्पुर से बीजिंग की उड़ान पर था और उसमें चालक दल समेत कुल 239 लोग सवार थे. इस विमान का गायब होना आधुनिक विमानन युग का एक बड़ा रहस्य है. सेटेलाइट से विमान गिरने के संभावित 120,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में खोज करने के बाद भी इसका कोई सुराग नहीं मिला.

ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में समंदर की तलाशी का अब तक का सबसे बड़ा अभियान पिछले साल जनवरी में बंद कर दिया गया. हालांकि इसके बाद तीन कंपनियों ने इसे खोजने की प्रक्रिया निजी तौर पर फिर शुरू करने के लिए आवेदन दिया. लंबी चर्चा के बाद आखिरकार मलेशिया की सरकार ने ओशेन इनफिनिटी को यह काम सौंपने का फैसला किया. करार के तहत अगर कंपनी विमान का पता नहीं लगा सकी तो उसे कोई पैसा नहीं मिलेगा.

मलेशिया के परिवहन मंत्री लुयो टिओंग ने बुधवार को करार पर दस्तखत के बाद कहा, "मैं एमएच370 का रहस्य सुलझाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं."

Malysia Verkehrsminister Liow Tiong Lai
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Rasfan

तलाशी का नया इलाका हिंद महासागर में करीब 25 हजार वर्ग किलोमीटर का है. विमान कहां मिलता है इस बात पर भी कंपनी को मिलने वाली फीस तय होगी. अगर विमान 5000 किलोमीटर के दायरे में मिला तो उन्हें 2 करोड़ डॉलर की रकम मिलेगी. इसके बाद जैसे जैसे इलाका बड़ा होगा फीस बढ़ती जाएगी.

लापता विमान के यात्रियों के परिजनों ने इस फैसले का स्वागत किया है.  वीपीआर नाथन की पत्नी एनी डेजी भी उस विमान में सवार थीं. उन्होंने समाचार एएफपी से कहा, "एमएच370 विमान की तलाशी शुरू करने के लिए हम मलेशियाई सरकार के अभारी हैं. हम नहीं जानते कि क्या हुआ था, मामले के बंद होने से पहले हमें पता होना चाहिए कि हुआ क्या था?"

MH370 Familienangehörige auf der Suche nach Wrackteilen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Ismail

तलाशी करने वाला जहाज नॉर्वे का खोजी जहाज है जिसका नाम है सीबेड कंस्ट्रक्टर. इस पर क्रू के 65 सदस्य होंगे और यह दक्षिण अफ्रीका से चल चुका है. जहाज में सोनार और कैमरे से लैस आठ अत्याधुनिक ड्रोन हैं जो प्रभावित इलाके में पानी को एक तरह से छानेंगे. ये ड्रोन 6000 मीटर की गहराई में भी काम कर सकते हैं.

अब तक की तलाशी में लापता विमान के सिर्फ तीन हिस्से मिलने की पुष्टि हुई है. यह सभी हिंद महासागर के पश्चिमी किनारों पर मिले थे.

एनआर/एके (एएफपी)