1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोहित, श्रीसंत और ईशांत वर्ल्ड कप में नहीं

१७ जनवरी २०११

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. चोटिल सचिन, सहवाग और गंभीर को टीम में रखा गया है. उम्मीद है कि महीने भर में ये तीनों चोट से उबर जाएंगे. रोहित शर्मा और श्रीसंत को जगह नहीं मिली. मुनाफ चमके.

https://p.dw.com/p/zyaK
तस्वीर: AP

चेन्नई में मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया. टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, विराट कोहली, यूसुफ पठान, जहीर खान, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार.

Ishant Sharma
तस्वीर: AP

रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा और श्रीसंत टीम में जगह नहीं बना सके. इन तीनों के अलावा किसी अतिरिक्त विकेटकीपर को भी वर्ल्ड कप दस्ते में शामिल नहीं किया गया है. लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली को बिना किसी बहस टीम में जगह मिली, जबकि रोहित शर्मा और सुरेश रैना के नाम पर काफी देर तक माथापच्ची चलती रही. भारतीय उपमहाद्वीप में बढ़िया रिकॉर्ड रखने वाले रैना को आखिरकार रोहित पर तरजीह दी गई. मध्य क्रम में युवराज सिंह पर चयनकर्ताओं का भरोसा बना रहा.बोर्ड और कप्तान धोनी को उम्मीद है कि महीने भर में चोट से जूझ रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विध्वंसक वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर फिट हो जाएंगे.

Cricketspieler Rohit Sharma
तस्वीर: AP

वहीं गेंदबाजी में भी चौंकाने वाले बदलाव हुए हैं. श्रीसंत और ईशांत पर मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार भारी पड़े. स्पिनरों में भी अश्विन और पीयूष चावला का ही जिक्र हुआ. प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा को मायूस होना पड़ा. जोहानिसबर्ग वनडे में चार विकेट लेकर टीम इंडिया को एक रन की रोमांचक जीत दिलवाने वाले मुनाफ पटेल इस बार भाग्यशाली रहे. वह वर्ल्ड कप खेल सकेंगे.

बीसीसीआई को अब 15 खिलाड़ियों की यह सूची आईसीसी के पास भेजनी होगी. वर्ल्ड कप 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. 19 को ढाका में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें