1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैगिग: मेडिकल छात्र की हत्या का मामला दर्ज़

कुलदीप कुमार, नई दिल्ली१० मार्च २००९

भारत के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश में रैगिंग में एक छात्र की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिमाचल पुलिस ने चार सीनियर मेडिकल छात्रों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. केंद्र ने भी मामले की जांच की बात कही है.

https://p.dw.com/p/H9T2
कॉलेजों में रैगिग के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का सख़्त आदेश है.तस्वीर: picture-alliance/dpa

रैगिंग की समस्या कितनी विकराल हो चुकी है, इसका सबसे ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के टांडा में देखने को मिला है जहाँ के राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के उन्नीस-वर्षीय छात्र अमन कचरू ने रैगिंग के दौरान हुई पिटाई के कारण रविवार को दम तोड़ दिया.

पिछली रात में चार सीनियर छात्रों--अजय वर्मा, अभिनव वर्मा, मोहित शर्मा और नवीन वर्मा ने शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी इतनी पिटाई की कि वह दुनिया को ही अलविदा कह गया. सुप्रीम कोर्ट ने रैगिंग रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किये हैं और शिक्षा संस्थानों के लिए अनिवार्य किया है कि रैगिंग की शिकायत मिलाने पर वे तत्काल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं और दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

लेकिन अमन कचरू के कई बार शिकायत करने पर भी कॉलेज प्रशासन और पुलिस के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी. अमन की बुआ रचना धर का कहना है कि फ़ोन पर वह रैगिंग के कारण हो रही तकलीफों के बारे में बताता रहता था पर घर वालों ने यह नहीं समझा कि समस्या इतनी गंभीर है.
इस समय चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. पहले उनपर गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था पर अब पुलिस ने उन्हें बाकायदा हत्या का दोषी करार दिया है.

कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है और हॉस्टल के वार्डन और मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने मैजिस्ट्रेट द्वारा जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि इस बात की भी जांच की जायेगी कि शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की.
इस मामले को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह ने भी बेहद गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. यहाँ यह बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कॉलेज की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.