1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेस्तरां है या टॉयलेट

२२ अक्टूबर २०१३

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक ऐसा रेस्तरां हैं जहां टेबल के साथ बैठने के लिए कुर्सियां नहीं बल्कि टॉयलेट सीट लगी है. मेजों पर लगे लैंप शावर के आकार के हैं. बताया जाता है कि कंसेप्ट एशिया से आया है!

https://p.dw.com/p/1A3xs
तस्वीर: Fotolia/Dmitri MIkitenko

अजीबो गरीब चीजें और आयडिया पसंद करने वालों की दुनिया में कमी नहीं. ऐसे ही दीवाने अमेरिका के मैजिक रूम रेस्तरां को बहुत पसंद कर रहे हैं. यहां लोग सिरामिक से बने बाथरूम बाउल पर बैठते हैं और टॉयलेट के आकार वाली थालियों में ही खाते हैं. शुक्रवार को यह रेस्तरां खुला है, और यहां आने वाले लोग खूब हैं. रेस्तरां के वेटर डैनियल चियेन ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में बिजनेस बहुत बढ़िया हुआ. यहां अभी इतने ग्राहक आ रहे हैं कि लोगों को इंतजार करना पड़ता है. जो खाना हम यहां परोसते हैं वह बिलकुल सामान्य ताइवानी खाना है."

उन्होंने बताया कि इस रेस्तरां का आयडिया ताइवान से आया है. टॉयलेट थीम साज सज्जा से लेकर मेनूकार्ड तक हर जगह है. खाने के नाम भी बिल्कुल अलग तरह के रखे गए हैं, चॉकलेट आइसक्रीम का नाम ब्लैक पूप है तो वैनिला स्ट्रॉबेरी आइस का नाम ब्लडी नंबर टू है.

रविवार को ग्राहकों की भीड़ ने साबित किया है कि रेस्तरां में सफलता के सारे फंडे मौजूद हैं. एक ग्राहक डेनिस एलियास ने बताया कि उनके लिए चिकन और झींगे टॉयलेट के आकार वाली ही थालियों में आए. "इस तरह के आकार में खाना पहली बार तो अजीब लगा, लेकिन खाना इतना लजीज था कि बाद में बर्तनों पर ध्यान ही नहीं गया." वहीं दूसरी ग्राहक तानिया मूर ने कहा, "मैंने पहले कहा, मैजिक रेस्टरूम कैफे, वो क्या है. जब हम अंदर गए तो वहां हर जगह सिर्फ टॉयलेट्स थे. यह बहुत ही रोचक था. कूल था एकदम."

फ्रांस जहां आतिथ्य के मानक बहुत ऊंचे हैं, वहां की मार्जोरी डेसरीम ने कहा, "खाना बहुत अच्छे से पेश किया गया. यह छोटे टॉयलेट में रखा था, जो बहुत ही मजेदार था. आपको ध्यान से खाना चुनना चाहिए क्योंकि कुछ बहुत ही लजीज हैं. लेकिन कुल मिला कर खाना बढ़िया है. मैं अपने दोस्तों के साथ यहां फिर आउंगी, ये जगह अच्छी है."

रिपोर्टः आभा मोंढे (एएफपी)

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी