1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस से नाराजगी जताएंगी मैर्केल

१६ नवम्बर २०१२

रूस में जिस तरह से राजनीतिक आजादी पर लगाम कसी जा रही है, उस पर जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल नाराजगी जताएंगी. मैर्केल मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाली हैं.

https://p.dw.com/p/16kHx
तस्वीर: Reuters

जर्मनी की संसद ने मैर्केल से कहा है कि वह इस मुद्दे को उठाएं कि मई में जब से पुतिन राष्ट्रपति बने हैं, तब से वहां मानवाधिकार को लेकर समस्याएं बढ़ रही हैं. पहले भी दो बार राष्ट्रपति रह चुके पुतिन अब तीसरी बार छह साल के लिए राष्ट्रपति चुने गए हैं.

पुतिन के प्रवक्ता ने गुरुवार को ही इस बात को साफ कर दिया है कि जर्मनी में रूस के खिलाफ बातें ज्यादा होने लगी हैं. उनका कहना है कि अगर मैर्केल ने राष्ट्रपति पुतिन को "मानवाधिकार पर लेक्चर" दिया, तो पुतिन अपना पक्ष साफ कर देंगे. हालांकि जर्मन संसद इस बात पर अड़ी है कि सरकार को इस बात को उठाना चाहिए. जर्मनी के एक अधिकारी का कहना है, "अगर मानवाधिकार को लेकर ज्यादा सीमाएं तय की जा रही हैं, तो निश्चित तौर पर चांसलर इस बारे में बात करेंगी."

Moskau Protest gegen Putin
राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ मॉस्को की सड़कों पर प्रदर्शनतस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन सांसद और रूस के साथ देश के रिश्तों को देख रहे दूत आंद्रियास शोकेनहोफ का कहना है कि रूस में इस वक्त डर का माहौल है, "रूस में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी को बर्दाश्त नहीं करेंगे."

पुतिन ने हालांकि मार्च में दो तिहाई बहुमत से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया था उन्हें सबसे ज्यादा विरोध का सामना इसी दौरान करना पड़ा है. वह पहली बार 2000 में राष्ट्रपति बने थे. पश्चिमी देशों ने भी पुतिन प्रशासन की निंदा की है, जिसने हाल ही में पूसी रायट नाम के म्यूजिक ग्रुप की सदस्यों को जेल में भेज दिया है. इस ग्रुप ने एक चर्च में पुतिन के खिलाफ गाना गाया और बाद में जर्मन शहर विटेनबर्ग ने इस ग्रुप को अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा पुरस्कार दिया. इस मुद्दे पर भी रूस ने तेवर कड़े किए थे.

राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि मैर्केल अपने दौरे में मानवाधिकार का मुद्दा उठाने वाली हैं, "हमेशा की तरह राष्ट्रपति विस्तार से अपनी बात बताएंगे और खुद अपने सवाल भी पूछेंगे."

Pussy Riot Oktober Gericht Moskau Maria Alyokhina Yekaterina Samutsevich Nadezhda Tolokonnikova
पुस्सी रायट की सदस्यों को जेल की हवा खानी पड़ीतस्वीर: picture-alliance/dpa

पुतिन धड़ल्ले से जर्मन भाषा बोलते हैं और वह जर्मन शहर ड्रेसडेन में पांच साल तक रूसी खुफिया एजेंसी केजीबी के सदस्य रह चुके हैं. जर्मनी के पूर्व चांसलर गेरहार्ड श्रोएडर और पुतिन के बीच बेहद अच्छे संबंध थे. मैर्केल के साथ उनके संबंध उतने गहरे तो नहीं लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच अच्छा कारोबार चल रहा है.

हालांकि पेसकोव का कहना है कि दोनों देशों के बीच कारोबार और अच्छा हो सकता है, "हमारे बीच 87 अरब डॉलर का व्यापार होता है. इस मजबूत बुनियाद के साथ हम अच्छी तरह बंधे हैं."

इस बार के मैर्केल दौरे में रूस उस सौदे पर हस्ताक्षर करने वाला है, जिसके तहत रशियन रेल जर्मनी की सीमेंस कंपनी में बने 700 रेल के डिब्बे खरीदेगी. यह सौदा करीब 2.5 अरब डॉलर का होगा. जर्मनी अपनी जरूरत का 40 फीसदी गैस और 30 फीसदी तेल रूस से पाता है.

एजेए/एएम (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी