1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिकॉर्ड की राह पर लियोनेल मेसी

३० अक्टूबर २०१२

इस साल भी फुटबॉल के सबसे बड़े सम्मान के लिए खिलाड़ियों के नाम का पर्चा खुला तो उसमें तीन बार से वर्ल्ड फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब जीत रहे लियोनेल मेसी ही सबसे ऊपर नजर आए.

https://p.dw.com/p/16ZcQ
तस्वीर: Reuters

25 साल के लियोनेल मेसी अगर इस बार भी यह खिताब जीत लेते हैं तो वो अब तक के इतिहास में लगातार चार साल बेहतरीन फुटबॉलर बनने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी होंगे. 25 साल के मेसी ने बीते शनिवार तक अपने देश और क्लब के लिए कुल 301 गोल किए हैं. बार्सिलोना के कोच टीटो विलानोवा ने मेसी की तारीफ में कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम उसके जैसा कोई और खिलाड़ी आगे कभी देख पाएंगे. वह न सिर्फ गोल करते हैं बल्कि उनके पास खेल को भांप लेने की भी क्षमता है."

मेसी ने पिछले सत्र में यूरोपीय लीग में 50 गोल ठोकने के लिए एक दिन पहले ही गोल्डन बूट हासिल किया. बार्सिलोना के साथ मेसी ने युवा खिलाड़ी के रूप में अपना करियर शुरू किया. मेसी मानते हैं कि क्लब की वजह से ही उनके सपने पूरे हो सके. बार्सिलोना के बारे में मेसी ने कहा, "मेरा सपना है कि मैं अपना करियर क्लब के साथ खेलते हुए पूरा करूं." फिलहाल इस क्लब के साथ मेसी के करार के चार साल बाकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही क्लब उनके साथ ज्यादा वक्त के लिए बड़ा करार करेगा.

Champions League Gruppe G
तस्वीर: Reuters

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के साथ बार्सिलोना में उनके साथ खेल रहे चार टीम साथी भी हैं. खावी, सर्जियो बुसकेस, आंदर्स इनिएस्ता और गेरार्ड पिक की मौजूदगी वाले नामों की इस सूची को फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा और फ्रांस की फुटबॉल संस्था ने जारी किया है.

Messi erhält Goldenen Schuh
तस्वीर: Reuters

स्पेन के चैम्पियन रियाल मैड्रिड के छह खिलाड़ी इस कतार में हैं. इनमें क्रिस्टियानों रोनाल्डो, आईकर कैसिलास, करीब बेन्जेमा, सर्जियो रामोस, मेसुत ओएजिल और साबी अलोंसो शामिल हैं. 23 खिलाड़ियों की सूची में सात नाम शामिल करा कर स्पेन वैसे भी सिरमौर बना हुआ है. वर्ल्ड कप और लगातार दो बार यूरोपीयन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद टीम का कम से कम इतना हक तो बनता ही है. जर्मनी के पांच खिलाड़ियों ने इस सूची में जगह पाने में सफलता हासिल की है.

खिलाड़ियों की फेहरिश्त में से छांट कर 23 नामों की सूची तैयार करने में तीन राष्ट्रीय टीम के कप्तान, कोच और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी अहम भूमिका निभाई है. इन नामों का आधिकारिक एलान 29 नवंबर को होगा और वर्ल्ड फुटबॉलर के नाम का एलान ज्यूरिख में एक फीफा के एक शानदार समारोह में 7 जनवरी को होगा. खिलाड़ियों की सूची के साथ ही 10 बेहतरीन कोच की भी एक सूची जारी हुई है जिनमें से एक का नाम अवॉर्ड के लिए चुना जाएगा. इनमें बार्सिलोना के पूरव कोज पेप गार्डियोला, चैम्पियंस लीग की विजेता चेल्सी के रॉबर्टो डी माटियो, रियाल मैड्रिड के जोस मौरिन्हो और स्पेन के कोच विसेंट डेल बॉस्क शामिल हैं.

एनआर/एमजी (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें