1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति यानुकोविच के खिलाफ वारंट

२४ फ़रवरी २०१४

यूक्रेन ने अपदस्थ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को वांटेड घोषित कर उनके खिलाफ वारंट जारी दिया गया है. पद से बर्खास्त किए गए यानुकोविच कहां छुपे हैं, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. रूस यानुकोविच के समर्थन में उतरा.

https://p.dw.com/p/1BEIW
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूक्रेनी राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को बर्खास्त करने की निंदा करते हुए रूस ने यूक्रेन से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. रूस का कहना है कि यूक्रेन में हालात तेजी से खराब होते जा रहे हैं. यानुकोविच को शनिवार को संसद ने बर्खास्त कर दिया. यानुकोविच के रूस के साथ घनिष्ठ संबंध रहे हैं. नवंबर में उन्होंने यूरोपीय संघ के बजाए रूस के साथ कारोबारी संधि की, जिसके बाद यूक्रेन में प्रदर्शन शुरू हो गए. बीते हफ्तों में यानुकोविच ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल किया, जिसमें 70 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई.

यानुकोविच विरोधी प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूक्रेन के नए अंतरिम राष्ट्रपति ओलेक्जांडर तुरचिनोव ने एलान किया है कि उनका देश अब यूरोपीय संघ के करीब जाएगा. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने यूक्रेन की संसद के फैसले का स्वागत किया है. यूरोपीय संघ ने भी यानुकोविच को बर्खास्त किये जाने से राहत की सांस ली है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव जा रही हैं. वह राजनीतिक संकट से बाहर निकलने और आर्थिक माहौल बेहतर बनाने के लिए यूरोपीय संघ की ओर की जाने वाली मदद पर चर्चा करेंगी.

Ukraine Interim Präsident Alexander Turtschinow 23.02.2014 2013
ओलेक्जांडर तुरचिनोवतस्वीर: picture-alliance/Itar-Tass/Maxim Nikitin

कहां भागे यानुकोविच

लेकिन इस बीच यह सवाल पूछा जा रहा है कि बर्खास्त राष्ट्रपति यानुकोविच कहां हैं? पुलिस और जांच एजेंसियों के मुताबिक उनके पास यानुकोविच की कोई खबर नहीं है. यूक्रेन की बॉर्डर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक यानुकोविच देश छोड़कर भागना चाह रहे थे लेकिन उन्हें डोनेत्स्क में रोक लिया गया. विपक्षी नेता वोलोदिम कुरेनॉय ने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि यानुकोविच को क्रिमिया में गिरफ्तार किया गया है.

वहीं समाचार वेबसाइट लीगा नेट का कहना है कि यानुकोविच रूसी नौसेना की शरण में हैं. यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने किसी भी खबर की पुष्टि करने से इनकार करते हुए कहा है कि उसे यानुकोविच के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

भ्रष्ट टिमोशेंको को झटका

देश अब भी राजनीतिक रूप से अस्थिर है. अंतरिम राष्ट्रपति ने जल्द चुनाव कराने का एलान किया है. सप्ताहांत में जेल से रिहा की गई विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको भी मौके का राजनैतिक फायदा उठाना चाहती हैं.

Ukraine Julia Timoschenko Rede Maidan 22. Feb. 2014
यूलिया टिमोशेंकोतस्वीर: Reuters

पिछली बार चुनाव हारीं तिमोशेंको की नजर एक बार फिर राष्ट्रपति पद पर है, लेकिन इस बार प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दूर रहने की नसीहत दे दी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टिमोशेंको भी यूक्रेन के भ्रष्ट रईसों में से एक हैं और ये लड़ाई उनके जैसे लोगों को सत्ता में लाने के लिए नहीं लड़ी गई है.

कीव में हो रही इस राजनीति के बीच रूस समर्थकों ने अपनी चुनौती पूर्वी सीमा से पेश की है. क्रिमिया में रूस समर्थक नेता अब सड़कों पर उतर रहे हैं. वो कीव से स्वायत्ता की मांग कर रहे हैं. क्रिमिया में रूस का बड़ा नौसैनिक अड्डा है, कई दशकों तक इसकी वजह से रूस और यूक्रेन के संबंध खराब रहे.

ओएसजे/एमजे (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)