1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पूरी तरह भूमि विवाद: न्यायालय

८ फ़रवरी २०१८

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि वह राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को पूरी तरह से भूमि विवाद मानकर सुनवाई करेगा. अदालत ने दैनिक आधार पर सुनवाई करने से मना कर दिया है.

https://p.dw.com/p/2sMvM
Indien Recht auf Privatsphäre- Oberster Gerichtshof
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश अशोक भूषण और न्यायाधीश एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने याचिकाकर्ताओं की रोजाना सुनवाई करने की अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि "700 से ज्यादा गरीब वादी न्याय पाने का इंतजार कर रहे हैं, हमें उन्हें सुनना होगा." सुनवाई की अगली तारीख 14 मार्च तय करते हुए न्यायालय ने पार्टियों से इसके पहले इस मामले में दस्तावेजों की अनुदित प्रतियां दाखिल करने के लिए कहा है.

बाबरी मस्जिद कहीं और बनवायी जाएः शिया वक्फ बोर्ड

सर्वोच्च न्यायालय 2010 के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. हाई कोर्ट ने विवादित बाबरी मस्जिद-रामजन्म भूमि स्थल को निर्मोही अखाड़ा, राम लला और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बांटने का फैसला दिया. राम लला का प्रतिनिधित्व हिंदू महासभा कर रही है.

उच्च न्यायालय के इस फैसले को याचिकाकर्ताओं एम. सिद्दीकी के कानूनी उत्तराधिकारियों, निर्मोही अखाड़ा, उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड, राम लला, अखिल भारत हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि, अखिल भारत हिंदू महासभा, अखिल भारतीय श्री रामजन्म भूमि पुनरुद्धार समिति और अन्य ने चुनौती दी है.

आईएएनएस/एमजे