1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रहस्य है नीतीश की जीतः लालू

२४ नवम्बर २०१०

बिहार विधानसभा चु्नाव में करारी हार झेलने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत को रहस्य बताया लेकिन उन्हें बधाई जरूर दी. लालू ने कहा कि वह हतोत्साहित नहीं और अपना काम करते रहेंगे.

https://p.dw.com/p/QGkc
हार से खफा लालू यादवतस्वीर: UNI

आम तौर मीडिया फ्रेंडली समझे जाने वाले लालू ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बेहद खिसियाए हुए अंदाज में बिहार चुनाव के नतीजों को स्वीकार किया. लेकिन उन्होंने इसे बार बार कथित जनादेश बताया और इसके पीछे रहस्य की बात भी दोहराते रहे. उन्होंने कहा, "हम इस जीत के रहस्य का पता लगाएंगे. बिहार में कोई भी रहस्य ज्यादा दिन तक नहीं छिपता है." जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका इशारा किसी गड़बड़ी की तरफ है तो उन्होंने इससे इनकार किया. सिर्फ इतना ही कहा कि जीत का कोई न कोई राज तो जरूर है.

लालू ने साफ किया कि वह सिर्फ नीतीश कुमार को बधाई देते हैं, न कि बीजेपी को. हार की कारणों की समीक्षा करने की बात कहने वाले लालू ने कहा कि वे उन सब जगहों को दौरा करेंगे, जहां उनकी हार का सवाल ही नहीं उठता था लेकिन पार्टी हार गई. उनके मुताबिक कई जिलों में बीजेपी के मंत्री तक चुनाव के बाद खुद को हारा हुआ बता रहे थे लेकिन नतीजे कुछ और ही सामने आए हैं.

लालू ने कहा कि वह बिहार में जनता की तरफ से दिए गए कथित जनादेश को स्वीकार करते हैं और अपना काम करते रहेंगे. लालू के मुताबिक उन्होंने राजनीति में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं और राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों से हतोत्साहित नहीं हैं.

रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ चुनाव में उतरने वाले लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो भी विकास के वादे किए हैं, वह उन्हें एक निश्चित समयसीमा में पूरा करके दिखाएं. लालू ने कहा कि उनके मन में किसी तरह की कटुता नहीं है और विपक्षी पार्टी होने के नाते सहयोग करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें