1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रहमान का फिसला गोल्डन ग्लोब

१७ जनवरी २०११

अमेरिका में फिल्मी महामेले की शुरुआत हो गई है लेकिन भारतीय संगीतकार एआर रहमान के लिए यह अच्छी नहीं रही. वह यहां अवार्ड जीतने से चूक गए. फेसबुक पर आधारित फिल्म द सोशल नेटवर्क को इस श्रेणी का अवार्ड मिला.

https://p.dw.com/p/zyVP
तस्वीर: AP

रहमान ने स्लमडॉग मिलेनियर के ही निर्देशक डैनी बॉयल की फिल्म 127 आवर्स के लिए संगीत दिया था, जिसे गोल्डन ग्लोब में इंट्री भी मिल गई. बेस्ट ओरिजनल स्कोर श्रेणी में एआर रहमान के अलावा द किंग्स स्पीच के लिए एलेक्सजेंडर डेस्पाल्ट, एलिस इन वंडरलैंड के लिए डैनी एल्फमैन और इंसेप्शन के लिए हांस सिमर के नाम भी थे. पर खिताब जीता द सोशल नेटवर्क के म्यूजिक डायरेक्टर ट्रेंट रेजनर और एटिकस रॉस ने.

रहमान इससे पहले स्लमडॉग मिलेनियर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार ऑस्कर जीत चुके हैं. दो साल पहले उस फिल्म ने ऑस्कर में धूम मचा दी थी. उम्मीद की जा रही थी कि इस बार रहमान गोल्डन ग्लोब में एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे लेकिन उन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाया.

Indien, Sänger und Komponist A.R. Rahman
तस्वीर: UNI

हॉलीवुड में हर साल जनवरी महीने में फिल्मी मौसम की शुरुआत गोल्डन ग्लोब के साथ ही होती है, जो बाद में ऑस्कर पर जाकर खत्म होती है. गोल्डन ग्लोब टीवी और फिल्म के लिए दिए जाते हैं. ऑस्कर के नामांकन की घोषणा 25 जनवरी को होगी. गोल्डन ग्लोब अवार्ड कार्यक्रम लॉस एंजेलिस शहर के हिल्टन होटल में आयोजित हुआ. किंग्स स्पीच को सबसे ज्यादा सात श्रेणियों में नामांकन मिला, जबकि द फाइटर और द सोशल नेटवर्क को छह छह श्रेणियों में.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें