1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रत्नायके बने श्रीलंका के अंतरिम कोच

१५ जुलाई २०११

पूर्व पेस बोलर रमेश रत्नायके को श्रीलंका के अंतरिम क्रिकेट कमेटी ने अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का कोच नियुक्त किया है.

https://p.dw.com/p/11vw1

अंतरिम कमेटी के अध्यक्ष उपाली धर्मदासा ने कहा, "हमने रमेश रत्नायके को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कोच बनाया है क्योंकि किसी दूसरे कोच पर विचार करने के लिए समय नहीं बचा है."

नई गेंद से बोलिंग करने वाले पूर्व गेंदबाज रत्नायके 47 साल के हैं और उन्होंने 1982 से 1993 तक के अपने करियर में 23 टेस्ट मैच और 70 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. वे इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल में डेवलपमेंट अफसर हैं. धर्मदासा ने कहा, "हमें रमेश को इस सीरीज के लिए रिलीज करने की एशियन क्रिकेट काउंसिल से अनुमति लेनी पड़ी."

इस साल अप्रैल में वर्ल्ड कप के बाद ट्रेवर बेलिस के इस्तीफा देने के बाद से कोच की जगह खाली है और उनके सहायक स्टुअर्ट लॉ अस्थायी कोच हैं. पिछले महीने लॉ को बांग्लादेश का कोच नियुक्त कर दिया गया, जिसके बाद श्रीलंका की टीम के नए कोच की जोरशोर से खोज शुरू हो गई. श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो 20ट्वेंटी, पांच वनडे इंटरनेशनल और तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

रमेश रत्नायके ने 2007 में श्रीलंका की टीम का सहायक कोच बनने से इनकार कर दिया था. धर्मदासा ने कहा है कि तीन महीने के अंदर फुल टाइम कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें