1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"रजनीकांत जैसा होने के लिए 20 और साल चाहिए"

२३ जुलाई २०११

वॉन्टेड और दबंग जैसी एक्शन फिल्मों के जरिए फिल्म जगत में नए सिरे से धूम मचाने वाले सलमान खान बॉलीवुड के रजनीकांत भले ही माने जा रहे हों लेकिन वह खुद को उनसे कोसो दूर समझते हैं. सलमान के मुताबिक उन जैसा होना बेहद मुश्किल.

https://p.dw.com/p/1225s
तस्वीर: AP

रजनीकांत की तरह सलमान खान ने भी अपनी एक्शन फिल्मों के जरिए दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी हैं. एक दौर में प्रेम प्रधान फिल्मों में नजर आने वाले सलमान खान ने वीर, वॉन्टेड, दबंग और रेडी में एक्शन हीरो के रूप में नया जन्म लिया. एक ऐसा हीरो जिसके पास स्टाइल और ठसक है. रजनीकांत की तरह सलमान खान भी कई गुंड़ों से अकेले निपटने की क्षमता रखते हैं, क्रोध की ज्वाला में भड़कने पर वह बिना कमीज को छुए उसे फाड़ सकते हैं और अपने एक घूसे से गुंडों को धूल चटा सकते हैं. इन सबके बीच ताबड़तोड़ बरसती गोलियों से बचना तो लगा रहता है.

Indien Schauspieler Rajianikanth
तस्वीर: CC/Kart777 at en.wikipedia

जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह रजनीकांत के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्होंने सीधे तौर पर इनकार कर दिया. "नहीं, नहीं ऐसा नहीं है. उनका अपना एक अलग मुकाम है. उनकी बराबरी करने के लिए मुझे 20 साल और लगेंगे. लेकिन मैं इस दिशा में नहीं जाना चाहता क्योंकि ऐसा करना बेहद मुश्किल है. मैं जो कुछ कर रहा हूं, उससे खुश हूं."

दिलचस्प बात है कि सलमान खान की हालिया फिल्में दक्षिण भारतीय फिल्मों का रीमेक रही हैं. 2009 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही वॉन्टेड फिल्म तेलगु ब्लॉकबस्टर पोकिरी की रीमेक थी. लेकिन अभिनव कश्यप की साल 2010 की फिल्म दबंग ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसमें सलमान खान ने एक ऐसे इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है जो भ्रष्ट है. अब रिलीज होने वाली फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान करीना कपूर के बॉडीगार्ड की भूमिका निभा रहे हैं.

पिछले कुछ सालों से सलमान खान फिर से बॉलीवुड में छा गए हैं और अपने सपनीले सफर पर हैं. वॉन्टेड और दबंग की सफलता के बाद उन्हें उम्मीद है कि बॉडीगार्ड भी बॉक्स ऑफिस पर वैसी ही सफलता दर्ज करेगी. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें