1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ये डॉल्फिन एक दूसरे को नाम से बुलाते हैं

१३ जून २०१८

क्या आप जानते हैं कि बॉटलनोज डॉल्फिन्स के अपने अलग अलग नाम होते हैं और वे एक-दूसरे को इन्हीं नामों से पुकारते हैं. इंसान के बाद यह अकेले जीव हैं जो एक दूसरे को नाम से बुलाते हैं.

https://p.dw.com/p/2zQs4
Global Ideas küssende Tiere Delfine
तस्वीर: picture-alliance/Anka Agency/G. Lacz

ऑस्ट्रेलिया में हुई एक रिसर्च के अनुसार, नर बॉटलनोज़ डॉल्फिन्स चीख कर या सीटी बजाकर एक-दूसरे को बुलाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनकी यह सीटी या चीखने की आवाज दोस्तों और दुश्मनों के लिए अलग-अलग होती है.

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी की रिसर्चर स्टेफानी किंग ने पर्थ से 831 किलोमीटर उत्तर स्थित शार्क बे में डॉल्फिन्स पर शोध कर यह दावा किया है.

शोधकर्ता स्टेफानी कहती हैं कि छोटे झुंड में रहने वाले ये नर डॉल्फिन्स एक-दूसरे को खास आवाज देकर बुलाते हैं और मादा डॉल्फिन्स को दुश्मन खेमे से लाने और रिझाने के लिए वे ऐसा करते हैं.

रिसर्च बताती है कि ये नर डॉल्फिन्स जन्म से ही खास सीटी या चीख की समझ के साथ पैदा नहीं होते बल्कि शुरुआती महीने में इसका विकास होता.

देखिए दिलदार डॉल्फिन 

´द कन्वर्सेशन´ नाम की वेबसाइट पर प्रकाशित अपने लेख में स्टेफानी कहती हैं कि नर बॉटलनोज़ डॉल्फिन्स की ये आवाजें इंसानों के नाम जैसी हैं क्योंकि हरेक की आवाज अलग-अलग है.

यहीं नहीं, ये नर डॉल्फिन्स खुद का परिचय कराते वक्त इन्हीं चीखों का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे का नाम भी पुकारते हैं. इससे उन्हें अपने दोस्तों और दुश्मनों के बीच फर्क करना आसान हो जाता है.

शोधकर्ता का कहना है कि इन नर डॉल्फिन्स की आवाजों को याद रखने की क्षमता इतनी अधिक होती है कि ये अगर 20 साल बाद भी मिले तो इन्हें ये चीखें याद रहती हैं.

 वीसी/एके (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें