1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूसुफ ने माना, टेस्ट के लिए फिट नहीं

१५ अगस्त २०१०

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने माना है कि वह अगले हफ्ते ओवेल में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. फिर भी जितना हो सकेगा, वह अपनी टीम के लिए करेंगे.

https://p.dw.com/p/Onxj
तस्वीर: AP

शनिवार को न्यू रोड में वोरसेस्टरशायर के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के मैच का दूसरा और आखिरी दिन बारिश से धुल गया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूसुफ शनिवार को पिछले दिन के अपने 40 रन के स्कोर में कोई योगदान नहीं दे पाए. एक पाकिस्तानी वेबसाइट के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं मध्यक्रम में थोड़ा ज्यादा वक्त चाहता था. इससे मेरी प्रैक्टिस होती और मैच के लिए मेरी फिटनेस में भी मदद मिलती."

यूसुफ मानते हैं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट और क्लब क्रिकेट, दोनों के लिए एक जैसी फिटनेस काफी नहीं है. वह कहते हैं, "मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हूं. लेकिन मैं अपने अनुभव का फायदा उठाऊंगा, क्योंकि मेरे देश को मेरी जरूरत है."

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 0-2 से पीछे चल रहा है. ट्रेंट ब्रिज और एजबैस्टन, दोनों ही जगह पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पडा. इन मैचों में पाकिस्तान की टीम 80 और 70 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है.

एजबैस्टन में नौ विकेट की हार से पहले ही यूसुफ को बुला लिया गया था. लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. वह मैच से सिर्फ एक दिन पहले ही इंग्लैंड पहुंचे. यूसुफ पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 88 मैचों में 53.07 के औसत से 7,431 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक भी शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 70 है.

इस साल की शुरुआत में यूसुफ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया जिसके बाद उन पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया. लेकिन फिर पाकिस्तानी टीम की डोलती नैया को उबारने के लिए उन्हें बुलाया गया है. वह कहते हैं, "मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा और युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करूंगा. देखते हैं ओवल में क्या होता है. उम्मीद करते हैं कि हम सीरीज में वापसी कर पाएं."

पाकिस्तान की उम्मीदों को शनिवार को उस वक्त एक धक्का लगा जब विकेट कीपर बल्लेबाज जुल्कारनैन हैदर के खेलने पर सवाल निशान लग गया. उनकी उंगली में चोट लगी है. हैदर ने एजबैस्टन में 80 रन बनाए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें