1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय संघ ने फ़लीस्तीन में एकता की अपील की

२६ जनवरी २००९

यूरोपीय संघ ग़ज़ा की स्थिति को लेकर चिंतित है और उसने फ़लीस्तीन से अपील की है कि शांति के लिए वहां एकता होनी ज़रूरी है. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की इस मुद्दे पर बैठक हुई.

https://p.dw.com/p/Gg8K
लक्ज़मबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ जर्मन विदेश मंत्री श्टायनमायरतस्वीर: picture-alliance / dpa

इस बैठक में कहा गया कि ग़ज़ा में हालात ठीक करने के लिए हमास और फ़तह को मिल कर काम करना होगा. जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टायनमायर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि संघर्ष विराम के बाद स्थायी शांति के रास्ते तलाशे जाएं.

Kämpfe im Gazastreifen - Hamas Protestierende in Ramallah
फ़लीस्तीन से एकता की अपीलतस्वीर: AP

27 देशों के यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष चेक गणराज्य के विदेश मंत्री कारेल श्वार्जेनबर्ग ने कहा कि सभी पक्ष ग़ज़ा के लिए तुरंत और तत्परता से काम करने पर राज़ी हो गए हैं. स्वीडन के विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट ने कहा कि इस वक्त फ़लीस्तीनियों को आपस में बातचीत शुरू करनी चाहिए. बैठक में मिस्र, तुर्की, जॉर्डन और फ़लीस्तीन के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. मिस्र ने यूरोपीय संघ से अपील की कि वह ग़ज़ा में तेज़ी से पुनर्निर्माण में मदद करे और ग़ज़ा की सीमा खोलने के लिए इस्राएल पर दबाव बनाए. यूरोपीय संघ ने ग़ज़ा और मिस्र की रफ़ा सीमा पर निगरानी दल तैनात करने का इरादा जताया, ताकि वहां की सीमा को खोला जा सके.

Palästinenser Gaza Bürgerkrieg Hamas Miliz vor Fatah Gebäude
फ़लीस्तीन में लंबे वक्त से चल रहा है संघर्षतस्वीर: AP

लक्ज़मबर्ग के विदेश मंत्री ने कहा कि महीने के आख़िर तक रफ़ा की सीमा खोली जा सकती है ताकि ग़ज़ा के लिए कम से कम एक रास्ता तो खुले. स्पेन के विदेश मंत्री मिगुएल एंजेल मोरातीनोस ने कहा कि हम हमास से कुछ असंभव की दरकार नहीं कर रहे हैं. यूरोप चाहता है कि वहां एक आम सहमति की सरकार बने. हालांकि यूरोपीय संघ हमास को आतंकवादी संगठनों की सूची में रखता है लेकिन संघ के कुछ सदस्यों का कहना है कि उसे साथ लिए बग़ैर इलाक़े में शांति संभव नहीं है. मिस्र की सीमा से ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी का ख़तरा है और फ्रांस ने कहा है कि वह वहां अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में अपना निगरानी दल भेजना चाहता है. जर्मनी और ब्रिटेन ने इसमें मदद की पेशकश की है.