1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"यूट्यूब ने पैसे नहीं दिए तो कर्मचारियों को गोली मार दी"

४ अप्रैल २०१८

कैलिफोर्निया के यूट्यूब मुख्यालय में तीन लोगों को गोली मारने वाली संदिग्ध महिला के पिता का कहना है कि यूट्यूब पर डाले गए वीडियो के पैसे नहीं मिलने के कारण उसने ऐसा किया. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली.

https://p.dw.com/p/2vRkL
USA - Polizei-Einsatz wegen Schüssen bei der YouTube-Zentrale
तस्वीर: Reuters/Instagram/Dirtdavisthe3rd

घटना मंगलवार की है गोलीबारी में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की मौत हो गई है. अधिकारियों ने महिला की पहचान नसिम अघदाम के रूप में की है. उसके पिता इस्माइल अघदाम ने सैन डिएगो के अपने घर से टेलिफोन पर दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यूट्यूब ने "सब कुछ रोक" दिया था और "वह नाराज थी." यूट्यूब पर वीडियो डालने वालों को उसके साथ चलने वाले विज्ञापनों से जो कमाई होती है उसमें से उन्हें पैसा मिलता है. हालांकि कंपनी ने कई चैनलों को "डिमोनेटाइज" कर रखा है. इसके पीछे उचित सामग्री ना होने या फिर 1000 से कम सब्सक्राइबर होने जैसी वजहें हैं.

USA - Polizei-Einsatz wegen Schüssen bei der YouTube-Zentrale
तस्वीर: picture-alliance/AP/J. Chiu

इस्माइल अघदाम का कहना है कि दो दिन से जब उनकी बेटी ने उन्हें फोन पर कोई जवाब नहीं दिया तो सोमवार को उन्होंने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका कहना है कि माउंटेन व्यू पुलिस ने मंगलवार सुबह 2 बजे के करीब उन्हें फोन कर बताया कि नसीम उन्हें एक कार में सोती हुई मिली है. उन्होंने उन्हें आगाह किया कि हो सकता है कि वह यूट्यूब के दफ्तर जा रही हो क्योंकि वह कंपनी से "नफरत" करती है.

माउंटेन व्यू पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अधिकारियों को इस नाम की एक महिला गाड़ी में सोती हुई मिली थी. माउंटेन व्यू पुलिस की प्रवक्ता केटी नेल्सन का कहना है कि अधिकारियों के पूछे सवाल का उस महिला ने जवाब नहीं दिया. नेल्सन ने यह नहीं बताया कि पुलिस को इस बात की चेतावनी दी गई कि नहीं कि यह महिला यूट्यूब के मुख्यालय जा सकती है.

USA - Polizei-Einsatz wegen Schüssen bei YouTube-Zentrale in den USA
तस्वीर: Reuters/Social Media

घटना के दौरान भयभीत कर्मचारी अंदर छिप गए और आपातकालीन नंबर 911 पर कॉल करते रहे. सुरक्षा बलों का दस्ता रास्ते में फंसा रहा. चश्मदीदों ने बताया कि अधिकारियों ने मुख्य दरवाजे के पास एक घायल व्यक्ति को देखा इसके कुछ देर बाद खुद की गोलियों से घायल महिला नजर आई. इसके थोड़ी देर बाद दो और घायल लोग मिले. पहले चार लोगों के घायल होने की बात कही गई लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि चौथे शख्स की कुहनी टूट गई है.

गूगल का कहना है कि कंपनी की सुरक्षा टीम अधिकारियों के साथ मिल कर कर्मचारियों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी और कंपनी पीड़ितों और उनके परिवार की मदद के लिए जो भी संभव होगा करने की कोशिश करेगी. यूट्यूब के मुख्यालय में एक हजार से ज्यादा इंजीनियर और दूसरे कर्मचारी काम करते हैं. 1990 के दशक के आखिरी सालों में बनी मुख्यालय की इमारतें सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में हैं और अपने हरे भरे वास्तु के लिए विख्यात हैं.

एनआर/एमजे (एपी)