1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवा टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी: सुरेश रैना

२६ मई २०१०

जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कप्तान सुरेश रैना ने कहा है कि टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. ट्रायएंगुलर सीरिज और दो ट्वेंटी मैच खेलेगी टीम इंडिया.

https://p.dw.com/p/NX46
तस्वीर: AP

जिम्बाब्वे दौरे पर जा रही भारतीय टीम में कई बड़े नाम शामिल भले ही न हों लेकिन कप्तान सुरेश रैना इससे बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. भारतीय टीम की पहली बार कप्तानी कर रहे 23 साल के सुरेश रैना ने कहा, "हमें टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने आराम करने का फैसला कर युवाओं को मौका दिया है. हमारे पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं."

रैना का मानना है कि उन्हें संतुलित टीम सौंपी गई है और उन्होंने भरोसा जताया है कि त्रिकोणीय श्रृंखला और ट्वेंटी-20 मैचों में भारतीय टीम अच्छा खेलेगी. "यह सीरिज रोमांचक साबित होगी. हमारे पास संतुलित टीम है. हमारे पास अच्छे बैट्समैन हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में बढ़िया प्रदर्शन किया है. साथ ही हमारा गेंदबाजी पक्ष भी मजबूत है और हमारे पास ऑलराउंडर्स भी हैं. अगर हमने मेहनत की तो हम सीरीज जीतने में कामयाब रहेंगे."

Der indische Cricketstar Sachin Tendulkar
सलाह देते हैं तेंदुलकर: रैनातस्वीर: UNI

रैना का कहना है कि देश का नेतृत्व करना गौरव की बात है और उनका सपना सच हो गया है. हालांक वह स्वीकार करते हैं कि इससे उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तान चुने गए रैना ने कहा, "मैंने भारतीय टीम का नेतृत्व करने का सपना देखा था और ईश्वर के आशीर्वाद से यह सच हो गया है. मेरे लिए यह एक बड़ी चुनौती है और मैं इसका सामना करूंगा. लेकिन मेरे ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी है."

तेज और उछाल लेती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष पर उठी चिंताओं को रैना खारिज करते हैं. "कई बार कहा जाता है कि भारतीय बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंद अच्छे से नहीं खेल पाते. टेस्ट में नंबर वन और 50-50 ओवर में नंबर 2 टीम बनने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है. कई बार हमारा प्रदर्शन ठीक रहता है और कई बार हम उतना अच्छा नहीं खेल पाते."

Cricketspieler Dinesh Karthik
कार्तिक भी टीम मेंतस्वीर: AP

रैना के मुताबिक वह महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं और इसलिए उन्हें एक कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर की जिक्र करते हुए रैना ने बताया कि तेंदुलकर ने उन्हें हमेशा सलाह देते रहे हैं कि जितना विनम्र रहोगे उतनी ही तुम्हें सफलता मिलेगी.

भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर सहित आठ वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम 28 मई से 9 जून तक ट्रायएंगुलर सीरिज खेलेगी जिसमें जिम्बाब्वे के अलावा श्रीलंका भी शामिल होगी. इसके अलावा 12 और 13 जून को भारत और जिम्बाब्वे के बीच दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जाएंगे.

भारतीय टीम: सुरेश रैना (कप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, विनय कुमार, अशोक डिंडा, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह