1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज सिंह: अब तक का बेस्ट बर्थ डे

१३ दिसम्बर २००९

युवराज सिंह ने कहा है कि शनिवार को उनका जन्मदिन इसलिए सबसे ख़ास मौक़ा बन गया क्योंकि टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. जीत में युवी का अहम रोल रहा. तीन विकेट निकाले और रनो का तूफ़ान बरपाया.

https://p.dw.com/p/L13m
तस्वीर: Fotoagentur UNI

युवराज सिंह ने कहा कि बर्थडे को सेलीब्रेट करने का इससे बेहतर तरीका भला और क्या होता. उन्होंने कहा कि वो कोई योजना बनाकर नहीं चले थे लेकिन हमेशा की तरह टीम की जीत की कामना और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी. युवी ने कहा कि ख़ुशकिस्मती से वो गेंद से भी चल गए और बल्ले से भी. उन्होने हालांकि टीम को जीत का श्रेय दिया और वीरू और धोनी की बैटिंग की तारीफ़ भी की. युवी ने कोच गैरी की तारीफ़ के भी पुल बांधे.

असल में युवी धोनी और सहवाग की तूफ़ानी पारियों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को ट्वेंटी20 सीरीज़ के आखिरी मैच में छह विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के सामने 20 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य था जो उसने पांच गेंदें रहते हासिल कर लिया.सहवाग ने धुआंधार 64 रन बनाए और इस सिलसिले को बनाए रखा कप्तान धोनी और युवराज सिंह ने. युवराज सिंह ने भी खूब ताबड़तोड़ किया और 25 गेंदों में 60 रन कूटे. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के लगाए और तीन चौके.

सहवाग और गंभीर ने पारी की शुरुआत की. गंभीर 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन सहवाग ने हमेशा की तरह विस्फोटक बैटिंग की और श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को उभरने का मौका नहीं दिया. 36 गेंदों पर 64 रनों की पारी में वीरू ने तीन छक्के और सात चौके लगाए.

कप्तान धोनी ने उनका अच्छा साथ निभाया. और तेज़ गति से रन बनाते हुए रन रेट का दबाव कम किए रखा. धोनी ने 28 गेंदों में 46 रन बनाए और दो छक्के लगाए. सहवाग के आउट होते ही मैदान पर उतरे युवराज सिंह और उन्होने कोहराम मचा दिया.

इससे पहले गेंद से भी युवी ने कमाल दिखाते हुए श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा. तीन ओवरों में उन्होंने 23 रन देकर तीन अहम विकेट निकाले. ईशांत को दो विकेट मिले जबकि एक विकेट यूसुफ़ पठान को मिला. श्रीलंका की ओर से कप्तान संगकारा ने आतिशी पारी खेली. और युवराज की गेंद पर आउट होने से पहले 31 गेंदों में 59 रन बनाए. जयसूर्या ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस जोशी