1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज में फिटनेस नहीं: श्रीकांत

८ जून २०१०

टीम इंडिया के चयन समिति प्रमुख श्रीकांत ने खुल कर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इस बात के साफ संकेत दे दिए कि फिटनेस की वजह से ही युवराज सिंह की छुट्टी हो गई है. कभी सबसे मारक बल्लेबाज कहे जाने वाले युवी एशिया कप में नहीं.

https://p.dw.com/p/NkVF
फिटनेस पर ध्यानः श्रीकांततस्वीर: AP

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला युवराज सिंह को लेकर है. टीम इंडिया के चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत का कहना है कि खिलाड़ियों को चुनते वक्त उनके फिटनेस का खास ख्याल रखा गया.

युवराज पर लगातार पूछे गए सवालों के बाद श्रीकांत ने सिर्फ इतना कहा, "चुनी गई टीम सर्वश्रेष्ठ है. मैं किसी खास खिलाड़ी को लेकर पूछे गए सवालों को जवाब नहीं दे सकता हूं."

Preity Zinta und Yuvraj Singh
ग्राउंड के बाहर भी चर्चा मेंतस्वीर: UNI

बेहद खराब फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह की फिटनेस भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. हाल के दिनों में देखा गया है कि उनका वजन बढ़ गया है और वह अपने नियमित प्वाइंट की जगह सीमा रेखा के पास फील्डिंग करने लगे हैं. युवराज को कभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिना जाता था. लेकिन अब उनका जलवा नहीं दिख रहा है. पिछले एक साल में युवराज के बल्ले से रन भी नहीं निकले हैं और वे बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं.

श्रीकांत ने कहा कि फिटनेस को ही ध्यान में रख कर टीम इंडिया का चयन किया गया है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस चयन से खुश हैं. उन्होंने कहा, "फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया. फिटनेस और फील्डिंग बहुत जरूरी है."

युवराज सिंह ग्राउंड के बाहर भी चर्चा में रहते हैं. आईपीएल मुकाबले के दौरान वह दो बार होटल की सुरक्षा व्यवस्था तोड़ कर देर रात बाहर निकल गए थे. उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों या होटल वालों को इस बारे में कुछ नहीं बताया था. इसके बाद ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्ट इंडीज में युवराज सहित टीम इंडिया के कुछ सदस्यों ने पब में हुड़दंग मचाया था, जिससे टीम इंडिया की खासी बदनामी हुई थी. बाद में युवी सहित सभी खिलाड़ियों ने इस मामले में माफी मांग ली थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल